Friday, 17 April 2015

गुमला में खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय की अधिकारियों के साथ बैठक व प्रेस वार्ता

गुमला में खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय की अधिकारियों के साथ बैठक 

 गुमला l  खाद्य सुरक्षा अधिनियम को प्रभावी बनाने और इसका समुचित लाभ जरुरतमंदों को सुनिश्चित कराने को लेकर झारखण्ड के खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने 12 अप्रैल रविवार को गुमला जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ परिसदन गुमला में बैठक की l बैठक में एक जुलाई से प्रदेश में लागू होने वाली खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए सरयू राय ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम को जिला सहित सम्पूर्ण झारखंड में सशक्त व पारदर्शी बनाने की नितांत आवश्यकता है ताकिग्रीब व जरूरतमंदों को इसका समुचित लाभ मुहैय्या करायी जा सक l इसके लिए गरीबी रेखा से नीचे और ऊपर जी रहे सभी परिवारों का सर्वेक्षण और प्राप्त आंकड़ों का सत्यापन करना आवश्यक हैl इस कार्य में क्षेत्र और क्षेत्र के वाशिंदों को बखूबी रूप से जानने वाले चुनाव आयोग के मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारियों अर्थात बी एल ओ को लगाया है जो पूर्व से ही उस गाँव के विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावली से सम्बन्धित कार्य को नियमित रूप से निष्पादित करते रहे हैं l इसलिए बी एल ओ को इस सम्बन्ध में आश्यक दिशा-निर्देश देने और उसे सख्ती से पालन किए जाने की आवश्यकता है l खाद्य आपूर्ति व संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने अधिकारीयों को हिदायत देते हुए कहा कि कई स्थानों से परिवार के सदस्यों का नाम सर्वेक्षण सूची से गायब होने की शिकायतें मिल रही हैं l कहीं-कहीं से सिरे से अर्थात पूरे परिवार का नाम सूची से नदारद होने की बातें भी सामने आ रही हैं , इस समस्या के समाधान के लिए ग्राम सभा के सहयोग से  अधिनियम सम्मत कारर्वाई कर इसे ठीक अर्थात दुरुस्त किए जाने की आवश्यकता हैl  खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने की व्यवस्था राज्य सरकार की है इसलिए यह प्रशासनिक अधिकारियों की सम्पूर्ण जिम्मेवारी में खाद्यानों का भंडार गृह अर्थात गोदाम से जन वितरण की दूकान तक और दूकान से सीधे लाभुक के हाथों तक पहुँचने तक पूरी पारदर्शिता होनी चाहिएl बैठक में उपयुक्त गुमला गौरी शंकर मिंज, अनुमण्डल अधिकारी गुमला नेहा अरोड़ा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी सूरज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुमला विनोद शंकर मिश्र आदि उपस्थित थे l
........................................................................


झारखण्ड के खाद्य आपूर्ति व संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय की पत्रकार वार्ता 

गुमला l झारखण्ड के खाद्य आपूर्ति व संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने गुमला में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के पश्चात् गुमला के पत्र-पत्रिकाओं व खबरिया चैनल के प्रतिनिधियों से अलग से खाद्य सुरक्षा अधिनियाम्के सम्बन्ध में विस्तृत वार्तालाप कीl जिसमे जिले के अधिकारियों को दिए गये उपरोक्त निर्देश ही अधिकांशतः शामिल थेl  l खडी आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के कई प्रदेशों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम पूर्व में ही लागू हो चुका है , परन्तु झारखण्ड के लिए यह दुर्भाग्य है कि यहाँ यह आगामी एक जुलाई से प्रारम्भ हो सकेगी l फिर भी इसे प्रथ्मिलता के रूप में लेकर सबके सहयोग से मंजिल तक ले जाने कि आवश्यकता है, और झारखण्ड व केंद्र की सरकार इसके लिए कृतसंकल्पित है l अधिनियम को सशक्त बनाने के लिए अत्याधुनिक तरीके से खाद्यान्न की आपूर्ति की जायेगी l भारतीय खाद्य निगम की भण्डार गृह से खाद्यान लेकर निकलने वाहनों व ट्रकों में जी पी एस यंत्र लगे होंगे जिससे वे खान जायेंगे और कहाँ रुकेंगे यह सब मुख्यालय में प्रदर्शित होता रहेगा l इसके साथ ही भण्डार गृह से दूकान दार के यहाँ जाने के लिए वाहन के निकलते के साथ ही दूकान दार को एक सन्देश अर्थात मेसेज प्राप्त होगा, जिससे वह जान जायेगा कि खाद्यान भंडार गृह से चल चुका है lइसी तरह दूकान दार के पास खाद्यान्न के पहुँचते ही लाभुक को सन्देश पहुँच जाएगाl  सरयू राय ने आगे कहा कि अब जन वितरण प्रणाली की दूकानें एक दिन छोड़कर पूरी सप्ताह खुली रहेंगी l उक्त दूकान में दूकान दार प्रणाली की वस्तुओं के साथ ही अन्य सामानें भी बेच सकेंगे l दूकानदारों के माध्यम से अब चावल के अतिरिक्त गेहूं व चीनी भी खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभुकों को मुहैय्या करायी जाएगी  l इसके साथ ही अधिनियम के अंतर्गत उनका खाद्यान्न की वस्तुओं पर कमीशन भी बढ़ाया जायेगा l प्रणाली की दूकाने अब बायोमीट्रिक्स प्रणाली से संचालित की जाएँगी और पूरी पारदर्शिता के विभाग के अंतरजाल संकेत स्थल अर्थात वेबसाईट पर विवरणियान दर्ज अर्थात अपलोड की जाएँगी l  इस अवसर पर लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सह केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, गुमला के स्थानीय विधायक शिवशंकर उराँव, पूर्व विधायक कमलेश उराँव, भाजपा के गुमला जिलाध्यक्ष बिजय मिश्र, निर्मल कुमार , शकुन्तला देवी आदि भाजपाई उपस्थित थे l 

No comments:

Post a Comment