गुमला में शुभ शुक्रवार पर गिरजाघरों में प्रार्थना सभा
गुमला । गुमला में शुक्रवार को इसाई धर्मावलम्बियों द्वारा शुभ शुक्रवार अर्थात गुडफ्राइडे का पर्व मनाया गया। गुमला स्थित उर्सुलाइन चर्च , जीइएल चर्च सहित सभी गिरजाघरों में विशेष प्राथना सभा का आयोजन किया गया। गुडफ्राइडे को मनाने के लिए महाउपवास काल विगत चालीस दिनों से चला आ रहा था । जिले के सभी गिरजाघरों में प्रार्थना सभा आयोजित किए जाने की खबर है । जिसमें महिलाएं, बच्चे, पुरुष सभी ने हिस्सा लिया। मौके पर पादरियों ने प्रभु के संदेश को सभी भक्तों की बीच रखा। उन्होंने कहा कि इस दिन सारे जगत के लिए प्रार्थना की जाती है। जिससे संसार में शांति कायम रहे। उल्लेखनीय है कि गुडफ्राइडे ईस्टर के मद्देनजर ईसाई धर्मावलंबियों ने बड़ी तैयारी की थी । लोगों ने उत्साह पूर्वक अपने घरों की साफ-सफाई की है । शहर और गाँवों में निकट के कब्रिस्तानों में इसाई धर्मावलम्बियों ने अपने पूर्वजों की कब्र की सफाई और मरम्मत का काम भी किया । जिले के गुमला , चैनपुर, डुमरी , जारी आदि प्रखंडों में भी गुड फ्राइडे मनाये जाने की सूचना है ।
गुमला । गुमला में शुक्रवार को इसाई धर्मावलम्बियों द्वारा शुभ शुक्रवार अर्थात गुडफ्राइडे का पर्व मनाया गया। गुमला स्थित उर्सुलाइन चर्च , जीइएल चर्च सहित सभी गिरजाघरों में विशेष प्राथना सभा का आयोजन किया गया। गुडफ्राइडे को मनाने के लिए महाउपवास काल विगत चालीस दिनों से चला आ रहा था । जिले के सभी गिरजाघरों में प्रार्थना सभा आयोजित किए जाने की खबर है । जिसमें महिलाएं, बच्चे, पुरुष सभी ने हिस्सा लिया। मौके पर पादरियों ने प्रभु के संदेश को सभी भक्तों की बीच रखा। उन्होंने कहा कि इस दिन सारे जगत के लिए प्रार्थना की जाती है। जिससे संसार में शांति कायम रहे। उल्लेखनीय है कि गुडफ्राइडे ईस्टर के मद्देनजर ईसाई धर्मावलंबियों ने बड़ी तैयारी की थी । लोगों ने उत्साह पूर्वक अपने घरों की साफ-सफाई की है । शहर और गाँवों में निकट के कब्रिस्तानों में इसाई धर्मावलम्बियों ने अपने पूर्वजों की कब्र की सफाई और मरम्मत का काम भी किया । जिले के गुमला , चैनपुर, डुमरी , जारी आदि प्रखंडों में भी गुड फ्राइडे मनाये जाने की सूचना है ।
No comments:
Post a Comment