Friday, 17 April 2015

पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से बैठक

पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से बैठक 
गुमलाl गुमला विधायक शिवशंकर उराँव ने जिले में पेयजल की समस्या से लोगों को निजात दिलाने को लेकर 5 अप्रैल रविवार को परिसदन में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं के साथ भी एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं अधिकारियों से कहा कि वे जनता की सेवा के लिए आये हैं वे जनता की सेवा करें। पानी के लिए पब्लिक हमें धमकाएंगे तो हम आपको नहीं छोड़ेंगे। पानी की आपूर्ति निर्बाध रूप से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पैसा की कमी नहीं है, इसलिए बहानेबाजी नहीं चलेगा। जहां बिजली नहीं है वहां सोलर लगाएं। जिला में चल रहे छात्रावास, आश्रम, शैक्षणिक संस्थाओं में पर्याप्त पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। विधायक ने आगाह करते हुए अधिकारियों से कहा कि पंद्रह अप्रैल तक पूरे जिला में पानी की व्यवस्था दुरूस्त कर लेंअन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें । शहर में जल आपूर्ति  में हो रही समस्याओं पर विधायक ने कहा कि वे समय निकालकर शहर का भ्रमण करेंगे। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता के कार्यपालक अभियंता त्रिभुवन बैठा ने बताया कि बिजली की आपूर्ति सही ढंग से नहीं होने के कारण जलापूर्ति में परेशानी होती है। इस पर विधायक ने कहा कि वे बिजली विभाग व नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपसी तालमेल बनाकर कार्य करें। ताकि लोगों के घरों तक जलापूर्ति हो सके। बैठक में मुख्य रूप से सहायक अभियंता राम उराँव, भाजपा नेता निर्मल कुमार, शकुंतला देवी, शैल मिश्रा सहित दर्जनाधिक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment