विद्यालय चलें, विद्यालय चलायें अभियान को लेकर कार्यशाला
गुमला l यह चिन्ता का विषय है कि गुमला जिले में 17199 बच्चे अब तक विद्यालय नहीं जा सके हैं। इसमें सबसे ज्यादा गुमला प्रखंड में 2677 तथा भरनो प्रखंड में 951 बच्चे शामिल हैं l विद्यालय चलें, विद्यालय चलायें अभियान के तहत अब तक विद्यालय का मुख देख न सकने वाले जिले के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित कराया जाएगाl इस कार्य में सबके सहयोग की नितांत आवश्यकता है और सभी के प्रयास से ही अभियान को सफल बनाया जा सकता है l यदि कोई बच्चा विद्यालय नहीं जा रहा है तो इसके लिए उसका अभिभावक जिम्मेदार है , विद्यालय चलें, विद्यालय चलायें अभियान को गाँव-गाँव तक ले जाना है और अभियान को सफल बनाना है l आइये सभी मिलकर इस अभियान के तहत सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करें l उपरोक्त बातें गुमला के उपायुक्त गौरीशंकर मिंज ने सोमवार को विद्यालय चलें, विद्यालय चलायें अभियान के अंतर्गत नगर भवन गुमला में आयोजित जिलास्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहीl उपायुक्त गौरीशंकर मिंज ने अभियान के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश और प्रत्येक सरकारी कर्मी को एक-एक विद्यालय गोद लेने के का निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक सरकारी कर्मी को एक विद्यालय गोद लेने के लिए शीघ्र आदेश निर्गत किया जाएगाl अधिकारी सप्ताह में एक दिन अपने गोद लिए विद्यालय का स्वयं निरीक्षण करें, विद्यलय कि समस्याओं से अवगत हों और तत्संबंधी समाधान के लिए कारर्वाई करें l इसके पूर्व उपायुक्त ने विद्यालय चलें, विद्यालय चलायें अभियान के एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया l कार्यशाला में उपस्थित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और शिक्षकों कोअभियांकी जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई l कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधीक्षक नीरू पुष्पा टोप्पो ने संबोधित कियाl नीरू पुष्पा टोप्पो ने अभियान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि अभियान के अंतर्गत तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकन कराया जायेगा और छः से चौदह के वर्ष तक के बच्चों का विद्यालय में नामांकन किया जाना हैl अभियान 17 से 30 अप्रैल तक दो चरणों में संचालित होगा। इस दौरान विद्य्ल्यों में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे l कार्यक्रम को अन्य कई अधिकारियों ने भी सम्बोधित किया l इस अवसर पर इस निमित एक जागरूकता रथ जिले के प्रखंडों के भ्रमण के लिए भेजा गया जिसकी रवानगी उपायुक्त ने हरी झंडी दिखलाकर की l इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपविकास आयुक्त अंजनी कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गुमला सच्चिदानंद तिग्गा, जिला कल्याण पदाधिकारी मधुमिता कुमारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनीता धान, जिला परिषद् सदस्य हान्दु भगत, सुनील कुल्लू , नगर पंचायत अध्यक्ष मुशर्रत प्रवीन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे l
गुमला l यह चिन्ता का विषय है कि गुमला जिले में 17199 बच्चे अब तक विद्यालय नहीं जा सके हैं। इसमें सबसे ज्यादा गुमला प्रखंड में 2677 तथा भरनो प्रखंड में 951 बच्चे शामिल हैं l विद्यालय चलें, विद्यालय चलायें अभियान के तहत अब तक विद्यालय का मुख देख न सकने वाले जिले के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित कराया जाएगाl इस कार्य में सबके सहयोग की नितांत आवश्यकता है और सभी के प्रयास से ही अभियान को सफल बनाया जा सकता है l यदि कोई बच्चा विद्यालय नहीं जा रहा है तो इसके लिए उसका अभिभावक जिम्मेदार है , विद्यालय चलें, विद्यालय चलायें अभियान को गाँव-गाँव तक ले जाना है और अभियान को सफल बनाना है l आइये सभी मिलकर इस अभियान के तहत सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करें l उपरोक्त बातें गुमला के उपायुक्त गौरीशंकर मिंज ने सोमवार को विद्यालय चलें, विद्यालय चलायें अभियान के अंतर्गत नगर भवन गुमला में आयोजित जिलास्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहीl उपायुक्त गौरीशंकर मिंज ने अभियान के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश और प्रत्येक सरकारी कर्मी को एक-एक विद्यालय गोद लेने के का निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक सरकारी कर्मी को एक विद्यालय गोद लेने के लिए शीघ्र आदेश निर्गत किया जाएगाl अधिकारी सप्ताह में एक दिन अपने गोद लिए विद्यालय का स्वयं निरीक्षण करें, विद्यलय कि समस्याओं से अवगत हों और तत्संबंधी समाधान के लिए कारर्वाई करें l इसके पूर्व उपायुक्त ने विद्यालय चलें, विद्यालय चलायें अभियान के एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया l कार्यशाला में उपस्थित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और शिक्षकों कोअभियांकी जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई l कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधीक्षक नीरू पुष्पा टोप्पो ने संबोधित कियाl नीरू पुष्पा टोप्पो ने अभियान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि अभियान के अंतर्गत तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकन कराया जायेगा और छः से चौदह के वर्ष तक के बच्चों का विद्यालय में नामांकन किया जाना हैl अभियान 17 से 30 अप्रैल तक दो चरणों में संचालित होगा। इस दौरान विद्य्ल्यों में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे l कार्यक्रम को अन्य कई अधिकारियों ने भी सम्बोधित किया l इस अवसर पर इस निमित एक जागरूकता रथ जिले के प्रखंडों के भ्रमण के लिए भेजा गया जिसकी रवानगी उपायुक्त ने हरी झंडी दिखलाकर की l इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपविकास आयुक्त अंजनी कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गुमला सच्चिदानंद तिग्गा, जिला कल्याण पदाधिकारी मधुमिता कुमारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनीता धान, जिला परिषद् सदस्य हान्दु भगत, सुनील कुल्लू , नगर पंचायत अध्यक्ष मुशर्रत प्रवीन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे l
No comments:
Post a Comment