जिला उद्यान्न विभाग द्वारा संचालित सब्जी बीज विक्रय केंद्र बंद
गुमलाl गुमला जिले में बिना लक्ष्य निर्धारित किए और बगैर कार्यक्रम निर्माण तथा परिणाम की चिंता किए बिना ही योजनायें बनायी जाती हैं । यही कारण है कि योजनाओं का लोगों को समुचित लाभ नहीं मिल पाता और सरकारी निधि व्यर्थ चली जाती है । इसका एक जीता-जागता उदाहरण है - जिला उद्यान्न विभाग द्वारा संचालित सब्जी बीज विक्रय केंद्र बंद गुमला के लोगों का ताजी सब्जी व बीज उपलब्ध कराने के लिए खोला गया सब्जी बीज विक्रय केंद्र बंद होने से लोगों को ताजी एवं निर्धारित दर पर सब्जी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिला उद्यान्न विभाग द्वारा प्रोत्साहन योजना के तहत लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व लोगों को रोजाना ताजी सब्जी उपलब्ध कराने के लिए राँची की मशहूर वेनफेड संस्था को सब्जी बीज विक्रय केंद्र भवन का निर्माण कर संचालन की जिम्मेवारी दी गई थी। कुछ महीने तक तो सब्जी बीज विक्रय केंद्र का संचालन हुआ लेकिन इसके बाद केद्र में ताला लटक गया। उल्लेखनीय है कि जिला उद्यान्न विभाग द्वारा प्रोत्साहन योजना के तहत सब्जी बीज विक्रय केंद्र का उद्घाटन दो सितंबर 2013 को जिला परिषद् गुमला की अध्यक्ष सतवंती देवी, उद्यान्न सह राज्य बागवानी मिशन के निदेशक प्रभाकर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। उद्यान्न विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्र में संस्था द्वारा बिक्री के लिए रखे गए सब्जी की दर निर्धारित होने तथा बाजार में मोल भाव के तहत सब्जी की खरीद कम मूल्य में होने के कारण केन्द्र से सब्जी व बीज खरीदने वाले ग्राहकों की लगातार कमी होने लगी। इस कारण केंद्र का संचालन करना कठिन हो गया था। संस्था द्वारा कर्मियों के वेतन व अन्य चीजों पर ज्यादा खर्च होने के कारण केंद्र को बंद कर देना पड़ा।
गुमलाl गुमला जिले में बिना लक्ष्य निर्धारित किए और बगैर कार्यक्रम निर्माण तथा परिणाम की चिंता किए बिना ही योजनायें बनायी जाती हैं । यही कारण है कि योजनाओं का लोगों को समुचित लाभ नहीं मिल पाता और सरकारी निधि व्यर्थ चली जाती है । इसका एक जीता-जागता उदाहरण है - जिला उद्यान्न विभाग द्वारा संचालित सब्जी बीज विक्रय केंद्र बंद गुमला के लोगों का ताजी सब्जी व बीज उपलब्ध कराने के लिए खोला गया सब्जी बीज विक्रय केंद्र बंद होने से लोगों को ताजी एवं निर्धारित दर पर सब्जी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिला उद्यान्न विभाग द्वारा प्रोत्साहन योजना के तहत लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व लोगों को रोजाना ताजी सब्जी उपलब्ध कराने के लिए राँची की मशहूर वेनफेड संस्था को सब्जी बीज विक्रय केंद्र भवन का निर्माण कर संचालन की जिम्मेवारी दी गई थी। कुछ महीने तक तो सब्जी बीज विक्रय केंद्र का संचालन हुआ लेकिन इसके बाद केद्र में ताला लटक गया। उल्लेखनीय है कि जिला उद्यान्न विभाग द्वारा प्रोत्साहन योजना के तहत सब्जी बीज विक्रय केंद्र का उद्घाटन दो सितंबर 2013 को जिला परिषद् गुमला की अध्यक्ष सतवंती देवी, उद्यान्न सह राज्य बागवानी मिशन के निदेशक प्रभाकर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। उद्यान्न विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्र में संस्था द्वारा बिक्री के लिए रखे गए सब्जी की दर निर्धारित होने तथा बाजार में मोल भाव के तहत सब्जी की खरीद कम मूल्य में होने के कारण केन्द्र से सब्जी व बीज खरीदने वाले ग्राहकों की लगातार कमी होने लगी। इस कारण केंद्र का संचालन करना कठिन हो गया था। संस्था द्वारा कर्मियों के वेतन व अन्य चीजों पर ज्यादा खर्च होने के कारण केंद्र को बंद कर देना पड़ा।
No comments:
Post a Comment