बुद्धिजीवियों की बैठक में प्रगतिशील नागरिक मंच का गठन
डालटनगंज (मेदिनिनगर) और राँची से एक साथ प्रकाशित दैनिक राष्ट्रीय नवीन मेल में दिनांक - २१/४/२०१५ को प्रकाशित समाचार -बुद्धिजीवियों की बैठक में प्रगतिशील नागरिक मंच का गठन
गुमला l प्रशासनिक उपेक्षा से तंग और परेशान गुमला के बुद्धिजीवियो ने सिसई रोड स्थित पोद्दार धर्मशाला में 19 अप्रैल को रविवार को एक आवश्यक बैठक की और कुव्यवस्था के खिलाफ संघर्ष का आह्वान करते हुए प्रगतिशील नागरिक मंच का गठन किया l बैठक की विशेषता यह थी कि इसमें विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के लोग गुमला के सर्वांगीण विकास को लेकर एक मंच पर उपस्थित थे l पूर्वाह्न के साढ़े दस बजे से आरम्भ बुद्धिजीवियों की उक्त बैठक के संयोजक मशहूर समाजसेवी भोला प्रसाद थे और बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी और विद्वान् शम्भू नाथ सिंह ने की l गुमला के बुद्धिजीवियों की उक्त बैठक मे प्रशासनिक उपेक्षा का दंश , सरकारी विद्यालयों की गिरती शैक्षणिक स्तर और शिक्षा व्यवस्था तथा निजी विद्यालयों की मनमानी, विधि-व्यवस्था, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई और आये दिन प्रशासनिक उपेक्षा का सामना कर रहे लोगों को राहत पहुँचाने व उन्हे बुनियादी सुविधा मुहैया कराने , शिक्षा के क्षेत्र में आई गिरावट मसलन निजी विद्यालयों द्वारा पुनर्नामांकन, विकास शुल्क अदि के नाम पर की जा रही मनमानी व वसूली शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का खुल्ला उल्लंघन, विधि- व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने मे पूलिस व प्रशासन की विफलता तथा बुनियादी सुविधाएँ बिजली, पानी, सडक, पेयजल, बाईपास रोड, स्वास्थ्य, रेल एवं विभिन्न विभागों मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सर्वसम्मति से प्रगतिशील नागरिक मंच का गठन किया गया , जिसके कोर कमिटी में इक्कीस सदस्य सर्वसम्मति से रखे गये हैं, जिसमे सर्वसम्मति से विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संगठन के व्यक्ति शामिल किये गए हैं l सर्वसम्मति से गठित इक्कीस सदस्यीय कोर कमेटी में भोला प्रसाद को मुख्य संयोजक मनोनित किया गया तथा कोर कमिटी में संयोजक भोला प्रसाद के अतिरिक्त राजेन्द्र सिंह,आनन्द किशोर पांडा , शम्भु नाथ सिंह , विश्वनाथ प्रधान , सुनील कुमार दास , तेम्बू उराँव, प्रतिमा चक्रवर्ती , विद्या मिश्र, रणधीर निधि, विजय सिंह , मिशिर कुजूर , बरकत अंसारी , सुधीर कुमार पाण्डेय , विजय मिश्रा , बसंत कुमार , देवकुमार नायक , जगदीश सिंह , डाक्टर कैलू शाहू , एवं संजय वर्मा आदि शामिल किये गए है lशम्भुनाथ सिंह ने कहा कि बिना पदाधिकारी की कमिटी का गठन किया गया ही ताकि पद लोलुपता के कारण टीम में दरार न पड़े आने वाले समय में सामाजिक कार्यों में सक्रिय सभी लोगो को कोर कमिटी का सदस्य बनाया जायेगा | सभी लोग मिलकर बिना भेद भाव के काम करेंगे| न कोई राजा होगा न कोई प्रजा सभी को समान अधिकार प्रगतिशील नगरिक मंच में दिया जायेगा l शम्भुनाथ सिंह ने कहा कि संयोजक भोला प्रसाद जी निहायत ही शरीफ ओर अछे इन्सान हैं उनकी शालीनता उनका बड़प्पन उनकी पूंजी है जिनकी अगुवाई में अछे ढंग से काम करने में गर्व का अनुभव होगा l आनन्द किशोर पांडा ने कहा कि भोला प्रसाद जैसे समाजसेवी के संयोजकत्व में गठित इस मंच के कोर कमेटी का सदस्य मुझे भी बनाकर मुझे गौरवान्वित महसूस करने का अवसर प्रदान किया गया है , भोलाजी का प्रयास सराहनीय है जो स्वच्छ व सुन्दर गुमला का निर्माण के लिए सभी दलो के लोगो को एक मंच पर ले आये हैं, गुमला की ज्वलंत समस्याओ का निराकरण इस नई कमेटी द्वारा किया जा सकता हैl बैठक ko अन्य कई बुद्धिजीवियों ने भी संबोधित किया और गुमला के विकास से सम्बंधित अपने विचार रखे l प्रायः सभी वक्ताओं ने कहा कि सुन्दर व स्वच्छ गुमला की नव निर्मीण के लिए गठित कोर कमेटी विभिन्न मुद्दों पर आवाज उठाएगी और समस्याओं के समाधान और गुमला के चहुंमुखी विकास के लिए हर-संभव प्रयास करेगी l शिक्षा की ज्वलंत समस्या पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए सभी ने कहा कि बच्चो की शिक्षा पर निजी विद्यालय वणिकवृति बंद करें , अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहें l
डालटनगंज (मेदिनिनगर) और राँची से एक साथ प्रकाशित दैनिक राष्ट्रीय नवीन मेल में दिनांक - २१/४/२०१५ को प्रकाशित समाचार -बुद्धिजीवियों की बैठक में प्रगतिशील नागरिक मंच का गठन
![]() |
| राष्ट्रीय नवीन मेल - दिनांक- २१/४/२०१५ |
गुमला l प्रशासनिक उपेक्षा से तंग और परेशान गुमला के बुद्धिजीवियो ने सिसई रोड स्थित पोद्दार धर्मशाला में 19 अप्रैल को रविवार को एक आवश्यक बैठक की और कुव्यवस्था के खिलाफ संघर्ष का आह्वान करते हुए प्रगतिशील नागरिक मंच का गठन किया l बैठक की विशेषता यह थी कि इसमें विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के लोग गुमला के सर्वांगीण विकास को लेकर एक मंच पर उपस्थित थे l पूर्वाह्न के साढ़े दस बजे से आरम्भ बुद्धिजीवियों की उक्त बैठक के संयोजक मशहूर समाजसेवी भोला प्रसाद थे और बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी और विद्वान् शम्भू नाथ सिंह ने की l गुमला के बुद्धिजीवियों की उक्त बैठक मे प्रशासनिक उपेक्षा का दंश , सरकारी विद्यालयों की गिरती शैक्षणिक स्तर और शिक्षा व्यवस्था तथा निजी विद्यालयों की मनमानी, विधि-व्यवस्था, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई और आये दिन प्रशासनिक उपेक्षा का सामना कर रहे लोगों को राहत पहुँचाने व उन्हे बुनियादी सुविधा मुहैया कराने , शिक्षा के क्षेत्र में आई गिरावट मसलन निजी विद्यालयों द्वारा पुनर्नामांकन, विकास शुल्क अदि के नाम पर की जा रही मनमानी व वसूली शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का खुल्ला उल्लंघन, विधि- व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने मे पूलिस व प्रशासन की विफलता तथा बुनियादी सुविधाएँ बिजली, पानी, सडक, पेयजल, बाईपास रोड, स्वास्थ्य, रेल एवं विभिन्न विभागों मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सर्वसम्मति से प्रगतिशील नागरिक मंच का गठन किया गया , जिसके कोर कमिटी में इक्कीस सदस्य सर्वसम्मति से रखे गये हैं, जिसमे सर्वसम्मति से विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संगठन के व्यक्ति शामिल किये गए हैं l सर्वसम्मति से गठित इक्कीस सदस्यीय कोर कमेटी में भोला प्रसाद को मुख्य संयोजक मनोनित किया गया तथा कोर कमिटी में संयोजक भोला प्रसाद के अतिरिक्त राजेन्द्र सिंह,आनन्द किशोर पांडा , शम्भु नाथ सिंह , विश्वनाथ प्रधान , सुनील कुमार दास , तेम्बू उराँव, प्रतिमा चक्रवर्ती , विद्या मिश्र, रणधीर निधि, विजय सिंह , मिशिर कुजूर , बरकत अंसारी , सुधीर कुमार पाण्डेय , विजय मिश्रा , बसंत कुमार , देवकुमार नायक , जगदीश सिंह , डाक्टर कैलू शाहू , एवं संजय वर्मा आदि शामिल किये गए है lशम्भुनाथ सिंह ने कहा कि बिना पदाधिकारी की कमिटी का गठन किया गया ही ताकि पद लोलुपता के कारण टीम में दरार न पड़े आने वाले समय में सामाजिक कार्यों में सक्रिय सभी लोगो को कोर कमिटी का सदस्य बनाया जायेगा | सभी लोग मिलकर बिना भेद भाव के काम करेंगे| न कोई राजा होगा न कोई प्रजा सभी को समान अधिकार प्रगतिशील नगरिक मंच में दिया जायेगा l शम्भुनाथ सिंह ने कहा कि संयोजक भोला प्रसाद जी निहायत ही शरीफ ओर अछे इन्सान हैं उनकी शालीनता उनका बड़प्पन उनकी पूंजी है जिनकी अगुवाई में अछे ढंग से काम करने में गर्व का अनुभव होगा l आनन्द किशोर पांडा ने कहा कि भोला प्रसाद जैसे समाजसेवी के संयोजकत्व में गठित इस मंच के कोर कमेटी का सदस्य मुझे भी बनाकर मुझे गौरवान्वित महसूस करने का अवसर प्रदान किया गया है , भोलाजी का प्रयास सराहनीय है जो स्वच्छ व सुन्दर गुमला का निर्माण के लिए सभी दलो के लोगो को एक मंच पर ले आये हैं, गुमला की ज्वलंत समस्याओ का निराकरण इस नई कमेटी द्वारा किया जा सकता हैl बैठक ko अन्य कई बुद्धिजीवियों ने भी संबोधित किया और गुमला के विकास से सम्बंधित अपने विचार रखे l प्रायः सभी वक्ताओं ने कहा कि सुन्दर व स्वच्छ गुमला की नव निर्मीण के लिए गठित कोर कमेटी विभिन्न मुद्दों पर आवाज उठाएगी और समस्याओं के समाधान और गुमला के चहुंमुखी विकास के लिए हर-संभव प्रयास करेगी l शिक्षा की ज्वलंत समस्या पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए सभी ने कहा कि बच्चो की शिक्षा पर निजी विद्यालय वणिकवृति बंद करें , अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहें l

No comments:
Post a Comment