गुमला में कचरा चुनने वाले बच्चों के लिए उत्प्रेरण केंद्र
गुमला :l सरकार की ओर से सड़कों पर कचरा चुनने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए उत्प्रेरण केंद्र का संचालन किया जा रहा है। गुन्ला में भी उक्त केन्द्र का संचालन किया जारहा है lइसके अंतर्गत गुमला के राजकीयकृत मध्य विद्यालय अंबेडकर नगर गुन्ला में संचालित इस केंद्र में कठिन परिस्थिति में रहने व कामकाजी बच्चों का सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक केंद्र में ठहराव सुनिश्चित कर शिक्षा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसके तहत सत्रह अप्रैल शुक्रवार को केंद्र के 30 बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराकर शिक्षा के प्रति उनमें लगाव पैदा करने की कोशिश की गई। बच्चों को पार्क, विज्ञान भवन, म्यूजियम व प्राकृतिक स्थल का भ्रमण कराया गया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मो. इम्तियाज व उपाध्यक्ष सफीना खातून ने बताया कि बच्चे भ्रमण के दौरान काफी खुश हुए और उनमें शिक्षा के प्रति ललक देखी गई। वहीं दूसरी ओर विद्यालय में स्कूल चलें, चलाएं अभियान के तहत बाल संसद के सदस्यों व बच्चों की बैठक भी हुई। बैठक में 24 से 25 अप्रैल तक पोषक क्षेत्र में अभियान चलाकर अनामांकित बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने व ठहराव सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक रजा अहमद, शिक्षक मो. जलील, नीरु कुमारी, नीरा देवी, जयंती तिर्की, दिव्या सरिता मिंज सहित अन्य शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।
गुमला :l सरकार की ओर से सड़कों पर कचरा चुनने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए उत्प्रेरण केंद्र का संचालन किया जा रहा है। गुन्ला में भी उक्त केन्द्र का संचालन किया जारहा है lइसके अंतर्गत गुमला के राजकीयकृत मध्य विद्यालय अंबेडकर नगर गुन्ला में संचालित इस केंद्र में कठिन परिस्थिति में रहने व कामकाजी बच्चों का सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक केंद्र में ठहराव सुनिश्चित कर शिक्षा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसके तहत सत्रह अप्रैल शुक्रवार को केंद्र के 30 बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराकर शिक्षा के प्रति उनमें लगाव पैदा करने की कोशिश की गई। बच्चों को पार्क, विज्ञान भवन, म्यूजियम व प्राकृतिक स्थल का भ्रमण कराया गया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मो. इम्तियाज व उपाध्यक्ष सफीना खातून ने बताया कि बच्चे भ्रमण के दौरान काफी खुश हुए और उनमें शिक्षा के प्रति ललक देखी गई। वहीं दूसरी ओर विद्यालय में स्कूल चलें, चलाएं अभियान के तहत बाल संसद के सदस्यों व बच्चों की बैठक भी हुई। बैठक में 24 से 25 अप्रैल तक पोषक क्षेत्र में अभियान चलाकर अनामांकित बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने व ठहराव सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक रजा अहमद, शिक्षक मो. जलील, नीरु कुमारी, नीरा देवी, जयंती तिर्की, दिव्या सरिता मिंज सहित अन्य शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment