बैठक .कार्यक्रम व विविधायोजन में ताबड़तोड़ भाग ले रहे हैं गुमला विधायक शिवशंकर उराँव
-रणधीर निधि
गुमला । गुमला विधायक शिवशंकर उराँव ताबड़तोड़ बैठक, विविध कार्यक्रम और आयोजनों में भाग ले रहे हैं । मिलनसार और सबके सुख-दुःख में शामिल होने वाले सर्वप्रिय विधायक विधानसभा के स्तर के समाप्ति के बाद से ही अपने क्षेत्र के पर्व-त्योहारों , सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों में ताबड़तोड़ हिस्सा ले रहे हैं। 4 अप्रैल शनिवार को अमर बलिदानी बख्तर सहाय व मुंडल सिंह के बलिदान दिवस के कार्यक्रमों अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के बाद 5 अप्रैल रविवार को जिला मुख्यालय में पेयजल व स्वच्छता विभाग के अभियंताओं , अधिकारीयों के साथ बैठक कर जनता को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए समुचित निर्देश दिए तत्पश्चात स्थानीय परिसदन में पत्र-पत्रिकाओं और खबरिया चैनल के संवाददाताओं से बात-चीत भी की। जिला की समस्याओं को लेकर गंभीर गुमला विधायक शिवशंकर उराँव ने पत्र-पत्रिकाओं और खबरिया चैनल के संवाददाताओं के प्रश्नों का उतार देते हुए कहा कि जिला में समस्याएं हैं, परन्तु शीघ्र ही हर-हाल में उन समस्याओं का समाधान किया जाएगा । गुमला विधायक शिवशंकर उराँव ने स्वयं को घुड़सवार और अधिकारीयों को घोड़ा बतलाते हुए कहा कि गुमला के लोगों ने अच्छा सरपट दौडाने वाला घुड़सवार चुना है। अगर अच्छा घुड़सवार हो तभी घोडा को समुचित रूप से काबू में रखा जा सकता है और घोडा भी ठीक ढंग से तेजी से दौड़ लगा सकता है । विधायिका जैसा होगा वैसा ही काम भी दिखेगा। शीघ्र ही इस घुड़सवारी का अच्छा परिणाम भी लोगों को दिखलाई देगा । दैनन्दिनी व सामयिक समस्याओं से सम्बंधित प्रश्न का उत्तर देते हुए शिवशंकर उराँव ने कहा कि चाहे पानी की समस्या हो या फिर बिजली व सड़क की सभी समस्याओं का समाधान होगा। राज्य में अभी चर्चा-ए-गर्म मुद्दे स्थानीयता से सम्बंधित मुद्दे पर चर्चा करते हुए श्री उराँव ने कहा कि शीघ्र ही लिए स्थानीय नियोजन नीति तैयार की जाएगीऔर फिर झारखण्ड में भारी संख्या में नियुक्तियाँ होगी। इसके लिए सात अप्रैल को रांची में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। जिसमें स्थानीय नियोजन नीति तैयार की जाएगी।
विधायक ने कहा कि वे गुमला जिला को शिक्षा हब बनाना चाहते हैं। यहाँ कल-कारखाने नहीं है। यहाँ के लोग अच्छी शिक्षा ग्रहण करें इसके लिए प्रयास जरुरी है। इसके लिए एनी कार्यों के साथ ही झारखण्ड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्वायत्तशासी विश्वविद्यालय निर्माण का कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा । इसकी प्रक्रिया चल रही है। निजी विद्यालयों की मनमानी पर उन्होंने कहा कि सत्र में विधायकों द्वारा आवाज उठाई गई थी। इसके लिए एक समिति बनाकर जांच करायी जाएगी। निजी विद्यालय में 25 प्रतिशत गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले अर्थात बीपीएल परिवार के बच्चों को लेना है इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। चाहे कितना बड़ा ही शिक्षण संस्थान क्यों न हो बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन लेना अनिवार्य होगा। पत्रकार वार्ता के अवसर पर भाजपा नेता निर्मल कुमार, जगनारायण सिंह, जगदीश सिंह, शकुन्तला उराँव, शैल मिश्रा, दामोदर कसेरा, छोटे सोनी, परमेश्वर महतो, अरविन्द मिश्र आदि भाजपाई उपस्थित थे ।
-रणधीर निधि
गुमला । गुमला विधायक शिवशंकर उराँव ताबड़तोड़ बैठक, विविध कार्यक्रम और आयोजनों में भाग ले रहे हैं । मिलनसार और सबके सुख-दुःख में शामिल होने वाले सर्वप्रिय विधायक विधानसभा के स्तर के समाप्ति के बाद से ही अपने क्षेत्र के पर्व-त्योहारों , सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों में ताबड़तोड़ हिस्सा ले रहे हैं। 4 अप्रैल शनिवार को अमर बलिदानी बख्तर सहाय व मुंडल सिंह के बलिदान दिवस के कार्यक्रमों अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के बाद 5 अप्रैल रविवार को जिला मुख्यालय में पेयजल व स्वच्छता विभाग के अभियंताओं , अधिकारीयों के साथ बैठक कर जनता को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए समुचित निर्देश दिए तत्पश्चात स्थानीय परिसदन में पत्र-पत्रिकाओं और खबरिया चैनल के संवाददाताओं से बात-चीत भी की। जिला की समस्याओं को लेकर गंभीर गुमला विधायक शिवशंकर उराँव ने पत्र-पत्रिकाओं और खबरिया चैनल के संवाददाताओं के प्रश्नों का उतार देते हुए कहा कि जिला में समस्याएं हैं, परन्तु शीघ्र ही हर-हाल में उन समस्याओं का समाधान किया जाएगा । गुमला विधायक शिवशंकर उराँव ने स्वयं को घुड़सवार और अधिकारीयों को घोड़ा बतलाते हुए कहा कि गुमला के लोगों ने अच्छा सरपट दौडाने वाला घुड़सवार चुना है। अगर अच्छा घुड़सवार हो तभी घोडा को समुचित रूप से काबू में रखा जा सकता है और घोडा भी ठीक ढंग से तेजी से दौड़ लगा सकता है । विधायिका जैसा होगा वैसा ही काम भी दिखेगा। शीघ्र ही इस घुड़सवारी का अच्छा परिणाम भी लोगों को दिखलाई देगा । दैनन्दिनी व सामयिक समस्याओं से सम्बंधित प्रश्न का उत्तर देते हुए शिवशंकर उराँव ने कहा कि चाहे पानी की समस्या हो या फिर बिजली व सड़क की सभी समस्याओं का समाधान होगा। राज्य में अभी चर्चा-ए-गर्म मुद्दे स्थानीयता से सम्बंधित मुद्दे पर चर्चा करते हुए श्री उराँव ने कहा कि शीघ्र ही लिए स्थानीय नियोजन नीति तैयार की जाएगीऔर फिर झारखण्ड में भारी संख्या में नियुक्तियाँ होगी। इसके लिए सात अप्रैल को रांची में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। जिसमें स्थानीय नियोजन नीति तैयार की जाएगी।
विधायक ने कहा कि वे गुमला जिला को शिक्षा हब बनाना चाहते हैं। यहाँ कल-कारखाने नहीं है। यहाँ के लोग अच्छी शिक्षा ग्रहण करें इसके लिए प्रयास जरुरी है। इसके लिए एनी कार्यों के साथ ही झारखण्ड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्वायत्तशासी विश्वविद्यालय निर्माण का कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा । इसकी प्रक्रिया चल रही है। निजी विद्यालयों की मनमानी पर उन्होंने कहा कि सत्र में विधायकों द्वारा आवाज उठाई गई थी। इसके लिए एक समिति बनाकर जांच करायी जाएगी। निजी विद्यालय में 25 प्रतिशत गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले अर्थात बीपीएल परिवार के बच्चों को लेना है इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। चाहे कितना बड़ा ही शिक्षण संस्थान क्यों न हो बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन लेना अनिवार्य होगा। पत्रकार वार्ता के अवसर पर भाजपा नेता निर्मल कुमार, जगनारायण सिंह, जगदीश सिंह, शकुन्तला उराँव, शैल मिश्रा, दामोदर कसेरा, छोटे सोनी, परमेश्वर महतो, अरविन्द मिश्र आदि भाजपाई उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment