Tuesday, 21 April 2015

जो भारत को माता नहीं मानता वो हमारा भाई कैसे हो सकता है? - हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. सुमन कुमार

जो भारत को माता नहीं मानता वो हमारा भाई कैसे हो सकता है? - हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. सुमन कुमार
राष्ट्रीय नवीन मेल, दिनांक- २१/४/२०१५ 



गुमला l हम धरती , देश अर्थात राष्ट्र और गौ को माता मानते हैं और माँ के समान पूजते हैं l इसलिए हम अपनी धरतीमाता अर्थात भारत भूमि और राष्ट्र भारतमाता को बँटने न देंगे तथा गौमाता को कटने न देंगे l गो हमारी माता है देश धरम से नाता है। अयोध्या किसी की जायदाद नहीं कि उसका बँटवारा किया जाए। बँटवारा धन-दौलत का होता है, और वह भी दो भाईयों में। लेकिन जो भारत को माता नहीं मानता वो हमारा भाई कैसे हो सकता है? अब समय आ गया है कि एक हाथ में माला व दूसरे में भाला। यह अत्यंत दुर्भाग्य की बात है कि हमें अपने ही देश में धार्मिक सम्मेलन आयोजित करने के लिए लोगों पर आश्रित होना पड़ रहा है। यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा। हम अपने देश में शान्ति से रहना चाहते हैं। उपरोक्त बातें हिन्दू जागरण मंच के द्वारा १९ अप्रैल रविवार को जिला मुख्यालय से इक्कीस किलोमीटर दूर गुमला प्रखण्ड के फोरी तिगरा ग्राम अवस्थित बगीचा में आयोजित विशाल सरना सनातन महासम्मेलन सह समरसता भोज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. सुमन कुमार ने कही l  
हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. सुमन कुमार ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे अच्छी तरह कर्तव्य निभाएं अर्थात डयूटी करें। अन्यथा अंजाम भुगतना होगा l ठगी , भय और प्रलोभन के कारण धर्मान्तरण होता है। यह एक राष्ट्रव्यापी षडयंत्र है।हमें अपने सनातन धर्म पर अडिग रहकर अपने कर्तव्य पथ पर चलना चाहिए , फल की चिंता हमें नहीं करनी चाहिए l विशाल सरना सनातन महासम्मेलन सह समरसता भोज कार्यक्रम में सनातन संस्कृति के प्रतीक स्थलों पर निरंतर हो रहे हमले के पीछे छुपे सत्य को उजागर करते और इस विधर्मी षडयंत्र की घोर निंदा करते हुए स्वामी चैतन्य ने कहा कि कुछ लोग आज हमारे धर्म स्थलों को अपवित्र कर रहे हैं। हमारी मां बहनों को अपमानित कर रहे हैं। और हम टुकुर-टुकुर देखने को विवश हैं l
कार्यक्रम के शुभारम्भ में इससे पूर्व गो व गौरी की पूजा की गई।कार्यक्रम को अन्य अनेक वक्ताओं ने भी संबोधित किया। मौके पर प्रदेश महामंत्री वाणी कुमार राय, राजी पड़हा के केंद्रीय अध्यक्ष भीखा भगत, राँची विश्वविद्यालय के प्रो. चंद्रशेखर द्विवेदी, परवर्तन प्रमुख संजय कमार वर्मा सहित कार्यक्रम स्थल के आस-पास के तीन दर्जन से अधिक गाँवों के हजारों लोग हिन्दू जागरण मंच के द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे l



No comments:

Post a Comment