Friday, 17 April 2015

पालकोट में एकमात्र राष्ट्रीयकृत बैंक होने के कारण बैंक और ग्राहक दोनों की ही बढ़ी परेशानी

पालकोट में एकमात्र राष्ट्रीयकृत बैंक होने के कारण बैंक और ग्राहक दोनों की ही बढ़ी परेशानी 

गुमला l गुमला जिले के पालकोट प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीयकृत बैंक की एकमात्र शाखा होने के कारण बैंक पर काम का दबाव बढ़ गया है वहीँ ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l उल्लेखनीय है कि पालकोट प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीयकृत बैंक की एकमात्र शाखा है,और वह शाखा है बैंक ऑफ़ इंडिया की l इसके अतिरिक्त पालकोट प्रखंड मुख्यालय सहकारिता बैंक की एक शाखा है l इसके साथ ही ग्रामीण बैंक की दो शाखाएं प्रखंड के बघिमाँ और पोजेंगा में कार्यरत हैंl परन्तु मुख्यालय में अवस्थित बीनक ऑफ़ इंडिया की एकमात्र शाखा पर ही सरकारी और वाणिज्यिक कार्यों की निर्भरता के कारण बैंक पर कार्यों का दबाव बढ़ गया है lइस शाखा से ही सरकारी कर्मियों के वेतन , मानदेय, इंदिरा आवास और अन्यान्य सरकारी विकास योजनाओं के लाभुकों का भुगतान, ग्रामीणों व व्यापारियों और पेंशनधारियों का भुगतान आदि किये जाते हैं, और खाताधारियों की संख्या अत्यधिक होने के कारण बैंक में प्रतिदिन लम्बी कतार लगी रहती है l परिणाम स्वरुप बैंक में अपने कार्यों को लेकर आने वाले लोगों , ग्राहकों को भारी परेशानी होती हैl ऐसी परिस्थिति में सर्वाधिक परेशानी वृद्धावस्था पेंशन के लाभुकों को हो रही है l ग्राहकों को बैंक के अन्दर खच्चमखच्च भीड़ होने के कारण बाहर चिलचिलाती धूप में बैठकर इंतजार करना पड़ता हैl सर्वाधिक परेशानी कार्य न होने पर बैरंग वापस लौटने पर होती है क्योंकि पुनः दुसरे दिन इस परेशानी से दो-चार होना उनकी नियति है l कुछ दिन पूर्व बैंक में हो रही भीड़ से निपटने के लिए बैंक के द्वारा बैंक के बगल में ही एटीएम लगाईं गई थी ,परन्तु अक्सर ही लिंक फेल होने के कारण उसका लाभ ग्राहकों को नहीं मिल पाता था  l अंततः वह भी बंद पड़ी है l

No comments:

Post a Comment