Friday, 17 April 2015

न्यूटन ट्युटोरियल द्वारा गुमला में कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन

न्यूटन ट्युटोरियल द्वारा गुमला में कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन 

गुमला। न्यूटन ट्युटोरियल मैग्नम ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड शिक्षण संस्था राँची द्वारा तीन अप्रैल दिन शुक्रवार को गुमला जिला मुख्यालय के लोहरदगा रोड स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में विद्यार्थियों के कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया । पूर्वघोषित कार्यक्रमानुसार आयोजित कैरियर काउंसिलिंग में गुमला के नेट्रोडेम विद्यालय गुमला , सरस्वती विद्या मंदिर गुमला और डॉनबोस्को विद्यालय गुमला आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने भाग लेकर कार्यक्रम का लाभ उठाया । इस कैरियर काउंसिलिंग में  न्यूटन ट्युटोरियल के प्राध्यापकों अर्थात प्रोफेसरों द्वारा इंटरमिडीएट की शिक्षा प्राप्ति के दौरान तथा इंटरमिडीएट उत्तीर्णोपरान्त विद्यार्थी कैसे और किस प्रकार अभियान्त्रिकी और चिकित्सीय शिक्षण संसथानों में प्रवेश की तैयारी करें, इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई ।क्षमता वर्द्धन और तार्किक प्रश्नों को हल करने की विधि को कार्यक्रम में विस्तारपूर्वक बतलाया गया । कार्यक्रम में आयोजकों ने कहा की किसी भी कार्य को करने के लिए उस पर ध्यान केन्द्रित किया जाना आवश्यक है ,तब ही सफलता मिलने की उम्मीद की जा सकती है  । प्रबंधकों ने कहा कि पूर्व में ही गुमला के सीबीएसई पाठ्यक्रम संचालित विद्यालयों में विद्यार्थियों की एक जांच  परीक्षा का आयोजन किया गया था । उक्त लिखित जांच परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र दिया जा रहा है इन्हें संस्था द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में शुल्क की छूट भी दी जाएगी । कार्यक्रम में जांच परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया । कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम में नेट्रोडेम विद्यालय गुमला , सरस्वती विद्या मंदिर गुमला और डॉनबोस्को विद्यालय गुमला आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ ही जिला मुख्यालय के अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक , अभिभावक और  न्यूटन ट्युटोरियल मैग्नम ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड शिक्षण संस्था रांची के शिक्षक और प्रबंधकों ने भाग लिया ।भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को न्यूटन ट्युटोरियल मैग्नम ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड शिक्षण संस्था राँची के प्रबंधन की ओर से कलम , लिखने की कागज और संस्था से सम्बंधित एक पुस्तिका प्रदान किया गया ।कार्यक्रम के आयोजन में संस्थान के निदेशक इमरान अली , आर के मिश्र व उनके सहयोगियों का मुख्य योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment