गुमला में राम नवमी शोभा यात्रा की तैयारियां ज़ोरों पर
गुमला। राम नवमी की विशाल शोभा यात्रा की तैयारियाँ गुमला जिले में इन दिनों ज़ोरों पर हैं। गुमला के विभिन्न मार्गों से शनिवार बारह बजे से निकलेगी भव्य शोभा यात्रा। शनिवार २८ मार्च को दोपहर बारह बजे से गुमला के विभिन्न मुहल्लों और शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित श्रीराम नवमी पूजन स्थलों से भक्तजन कपिध्वज अर्थात रामनवमी झण्डे को लेकर जय जय हनुमान , श्रीराम भक्त हनुमान की जय, जय हो बजरंग बली की जय , बोलो सियावरराम चन्द्र की जय आदि नारों की गूँज के साथ श्रीराम कीर्तन करते और पारम्परिक हथियारों के करतब दिखलाते हुए गुमला के मुख्य पथ पर महाबीरी झण्डे के मिलन के प्रस्थान करना शुरू करेंगे ।मुख्य मिलन कार्यक्रम स्थल पर पूजन समितियों के पहुंचते और मिलन कार्यक्रम के समापन में शनिवार को देर रात्रि हो जाने की संभावनाओं के मद्देनजर शहर के मुख्य पथ के साथ ही सिसई पथ, पालकोट पथ , जशपुर छतीसगढ़ पथ , लोहरदगा पथ और डीएसपी पथ और थाना पथ आदि सम्पूर्ण शहर को निकाली जाने वाली शोभा यात्रा के लिए विशेष रूप से सजाए जाने की बृहद योजना बनाई गई है। गुमला के श्रीरामनवमी पूजन समिति के केन्द्रीय मण्डल के सदस्यों ने बताया कि यात्रा का गुमला के विशिष्ट जन भगवा ध्वज के साथ शुभारंभ करेंगे तथा गुमला के अनेक गणमान्य अतिथि, पूज्य संत व राम भक्त उद्घाटन मंच व शोभा यात्रा को सुशोभित करेंगे।अनेक धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी शोभा यात्रा में भाग लेंगे। धार्मिक –आध्यात्मिक और सामाजिक समरसता की झांकी, महिला सशक्तिकरण की अनूठी पहचान , पूजन समितियों के संकीर्तन टोली उत्साही युवकों का शौर्य प्रदर्शन इस बार आकर्षण का केंद्र रहेगा।गुमला के सभी श्रीराम नवमी पूजा समिति व मंदिरों से संपर्क साधकर कम से कम एक-एक झाँकी और श्री राम भक्तों की शोभा यात्रा में न्यूनतम सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निवेदन किया गया है। कई एनी प्रकार की परंपरागत व सामयिक झाँकी भी होगी। श्रीराम भक्त हनुमान की जन्म स्थली के रूप मे प्रसिद्ध गुमला जिले व गुमला प्रखण्ड के आंजन ग्राम की पहाड़ी पर अवस्थित आंजन धाम में श्रीरामनवमी को श्रीराम और उनके भक्त श्रीहनुमान के पूजन -अर्चा हेतु विशेष व्यवस्था श्रद्धालुओं के द्वारा किए जाने की खबर है ।
श्रीराम नवमी को लेकर भान्ति-भान्ति के रंग-विरंगे कपिध्वज , पूजन सामग्रियों , खाद्य वस्तुओं की बाजार में खरीद-बिक्री में अकस्मात वृद्धि होने की सूचना है । पूजन स्थलों की साफ़-सफाई का कार्य समाप्त हो चुका है और सजावट का कार्य और झांकी निर्माण का कार्य जारी है ।प्रतिदिन सायंकाल से लेकर डरे रात्रि तक पूजन स्थलों पर संकीर्तन , वाद्य-यंत्रों के साथ युवक पारम्परिक हथियारों से भान्ति-भान्ति करतब और शौरी प्रदर्शन कार्य को और भी अधिक कुशलता के साथ निष्पादित करने केलिए अथक प्रयास कर रहे हैं ।
गुमला। राम नवमी की विशाल शोभा यात्रा की तैयारियाँ गुमला जिले में इन दिनों ज़ोरों पर हैं। गुमला के विभिन्न मार्गों से शनिवार बारह बजे से निकलेगी भव्य शोभा यात्रा। शनिवार २८ मार्च को दोपहर बारह बजे से गुमला के विभिन्न मुहल्लों और शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित श्रीराम नवमी पूजन स्थलों से भक्तजन कपिध्वज अर्थात रामनवमी झण्डे को लेकर जय जय हनुमान , श्रीराम भक्त हनुमान की जय, जय हो बजरंग बली की जय , बोलो सियावरराम चन्द्र की जय आदि नारों की गूँज के साथ श्रीराम कीर्तन करते और पारम्परिक हथियारों के करतब दिखलाते हुए गुमला के मुख्य पथ पर महाबीरी झण्डे के मिलन के प्रस्थान करना शुरू करेंगे ।मुख्य मिलन कार्यक्रम स्थल पर पूजन समितियों के पहुंचते और मिलन कार्यक्रम के समापन में शनिवार को देर रात्रि हो जाने की संभावनाओं के मद्देनजर शहर के मुख्य पथ के साथ ही सिसई पथ, पालकोट पथ , जशपुर छतीसगढ़ पथ , लोहरदगा पथ और डीएसपी पथ और थाना पथ आदि सम्पूर्ण शहर को निकाली जाने वाली शोभा यात्रा के लिए विशेष रूप से सजाए जाने की बृहद योजना बनाई गई है। गुमला के श्रीरामनवमी पूजन समिति के केन्द्रीय मण्डल के सदस्यों ने बताया कि यात्रा का गुमला के विशिष्ट जन भगवा ध्वज के साथ शुभारंभ करेंगे तथा गुमला के अनेक गणमान्य अतिथि, पूज्य संत व राम भक्त उद्घाटन मंच व शोभा यात्रा को सुशोभित करेंगे।अनेक धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी शोभा यात्रा में भाग लेंगे। धार्मिक –आध्यात्मिक और सामाजिक समरसता की झांकी, महिला सशक्तिकरण की अनूठी पहचान , पूजन समितियों के संकीर्तन टोली उत्साही युवकों का शौर्य प्रदर्शन इस बार आकर्षण का केंद्र रहेगा।गुमला के सभी श्रीराम नवमी पूजा समिति व मंदिरों से संपर्क साधकर कम से कम एक-एक झाँकी और श्री राम भक्तों की शोभा यात्रा में न्यूनतम सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निवेदन किया गया है। कई एनी प्रकार की परंपरागत व सामयिक झाँकी भी होगी। श्रीराम भक्त हनुमान की जन्म स्थली के रूप मे प्रसिद्ध गुमला जिले व गुमला प्रखण्ड के आंजन ग्राम की पहाड़ी पर अवस्थित आंजन धाम में श्रीरामनवमी को श्रीराम और उनके भक्त श्रीहनुमान के पूजन -अर्चा हेतु विशेष व्यवस्था श्रद्धालुओं के द्वारा किए जाने की खबर है ।
श्रीराम नवमी को लेकर भान्ति-भान्ति के रंग-विरंगे कपिध्वज , पूजन सामग्रियों , खाद्य वस्तुओं की बाजार में खरीद-बिक्री में अकस्मात वृद्धि होने की सूचना है । पूजन स्थलों की साफ़-सफाई का कार्य समाप्त हो चुका है और सजावट का कार्य और झांकी निर्माण का कार्य जारी है ।प्रतिदिन सायंकाल से लेकर डरे रात्रि तक पूजन स्थलों पर संकीर्तन , वाद्य-यंत्रों के साथ युवक पारम्परिक हथियारों से भान्ति-भान्ति करतब और शौरी प्रदर्शन कार्य को और भी अधिक कुशलता के साथ निष्पादित करने केलिए अथक प्रयास कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment