फूटपाथ पर दुकान
लगाकर सब्जी बेचने वाली महिलाओं ने लगाईं उपायुक्त से गुहार
गुमला शहर में सड़क किनारे फूटपाथ पर दूकान लगाकर सब्जी बेचने वाली महिलाओं का
कष्ट सुनने वाला कोई नहीं है । सड़क किनारे दूकान लगाकर सब्जी बेचने वाली महिलाओं
से जहाँ समीपस्थ दूकानदार, घरमालिक और पुलिसिये गाली-गलौज करते , धमकाते रहते हैं
वहीँ कई बार लोग सब्जी लेकर मनमानी करने लगते हैं और समुचित पैसे भी देने से इनकार
कर देते हैं । कई बार समय पर सब्जी की बिक्री नहीं हो पाने से उन्हें स्वयं ही
आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ती है । ऐसी परिस्थितियों का सामना कर फूटपाथ किनारे
दुकान लगाकर सब्जी बेच अपनी और अपने परिवार का पेट भरने वाली महिलाओं के सामने
गुमला नगर पंचायत का अतिक्रमण हटाने के
दौरान फूटपाथ पर लगी दूकान से सब्जी उठाकर कूड़ा-करकट फेंकने वाली ट्रैक्टर में
डालकर फेंक दिए जाने की निरंकुश कारर्वाई कहर बनकर आई है और वे इस समस्या से निजात
पाने के लिए हाथ-पाँव मारने लगी हैं । गत सताईस फ़रवरी दिन शुक्रवार को गुमला शहर
में विभिन्न स्थलों पर सड़क किनारे फूटपाथ पर दुकान लगाकर सब्जी बेचने वाली महिलाओं
ने उपायुक्त गुमला को ज्ञापन सौंपकर नगर पंचायत की इस गरीबविरोधी नृशंस कारर्वाई
की समुचित जाँच-पड़ताल कराकर दोषियों के विरूद्ध कारर्वाई करने की गुहार लगाईं है ।
उल्लेखनीय
है कि गुमला में सड़क किनारे दुकान लगाकर सब्जी अथवा अन्य दैनन्दिनी उपयोग की
वस्तुओं को बेचने की बहुत पुरानी परिपाटी है और विक्रेता अपनी वस्तुओं को सड़क
किनारे लगाकर आराम से अपनी वस्तुओं की बिक्री कर अपनी रोजी-रोटी कमाते रहे हैं । यहाँ
अक्सर ही गुमलावासियों के द्वारा कहा जाता है कि बाहर से सब्जी लाकर सड़क किनारे
दुकान लगाकर सब्जी बेचने वालों के कारण ही गुमला के निवासियों विविध व्यंजनों का
स्वाद चखने का भी सौभाग्य प्राप्त है अन्यथा यहाँ मंगलवार और शनिवार को ही
सब्जियां मिलती ।सब्जी और अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं की बिक्री कर परिवार का
पालन-पोषण करने वाले ऐसे छोटे गरीब दुकानदारों को व्यवासयीगण सहयोग कर आगे बढ़ने
में सहयोग करते रहे हैं , परन्तु हाल के वर्षों में इस सहयोग की प्रवृति में कमी
देखने को आई है और फूटपाथी दुकानदारों को समीपस्थ दूकानदार और समीपस्थ घरमालिक
वहाँ से दूकान हटाने के लिये दबाव देने के लिए गाली- गलौज करने लगे हैं , हड़काने –धमकाने
लगे हैं । लोगों द्वारा फूटपाथी दूकान दारों को दूकान हटाने के लिए जोर-जबरदस्ती
भी करते देखा जाना यहाँ आम बात हो गई है । शान्ति-व्यवस्था कायम करने हेतु शहर में
भारी संख्या में पुलिसियों और यातायात पुलिस के आने के बाद से फूटपाथी दुकानदारों
के साथ गाली- गलौज और दुर्व्यवहार की घटनाओं में वृद्धि हुई है। ऐसे में नगर
पंचायत का सब्जी उठा कूड़ा – करकट धोने वाली ट्रैक्टर में लाद कर फेंक दिए जाने से
विक्रेताओं के समक्ष्र रोजी-रोटी की समस्या अकस्मात ही आ खड़ी हुई है । यही कारण है
कि रोजी-रोटी कि समस्या से जूझ रही महिलाओं ने इस समस्या पर उपायुक्त से हस्तक्षेप
की माँग की है । गुमला शहर में सड़क किनारे फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाली महिलाओं ने
शुक्रवार को उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क के
किनारे रखी हरी और अन्यान्य सब्जियों को नगर पंचायत के कर्मी उठाकर फेंक देते हैं।
इसके बाद कूड़ा-कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर में लोड कर सब्जियों को ले जाया जाता है। जिसके
कारण उन्हें आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है और कई दिक्कतों का सामना भी अतिरिक्त रूप
से करना पड़ता है । वहीं इस सम्बन्ध में नगर पंचायत के कर्मियों का कहना है कि सड़क
के किनारे सब्जी की दुकान लगाने से आवागमन बाधित होता है। लोगों को यातायात में
काफी परेशानी होती है। संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन में महिलाओं ने उपायुक्त से
मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की माँग की है।
No comments:
Post a Comment