प्रमुख को अपमानित
करने और भ्रष्टाचार के विरोध में पालकोट प्रखण्ड में जनप्रतिनिधियों का
धरना-प्रदर्शन प्रारम्भ
गुमला l घूसखोर
बीडीओ ,बीपीओ और नाजीर को हटाओ , महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले बीडीओ ,
बीपीओ को बर्खास्त करो,तानाशाही नहीं चलेगी, भ्रष्टाचार का समूल नाश करो आदि नारे
के मध्य गुमला जिले के पालकोट प्रखण्ड के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के ग्रामीणों
के साथ अपनी मांगों, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ,पालकोट सतीश कुमार
और मनरेगा के बीपीओ के द्वारा प्रखण्ड प्रमुख विश्वासी लकड़ा के साथ प्रोटोकोल का
उल्लंघन कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए किये गये गाली-गलौज और अपमान, दुर्व्यवहार की
घटना पर दोषियों पर समुचित न्यायसम्मत कारर्वाई ,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , पालकोट सतीश कुमार
के शह व संरक्षण पर बीपीओ विनय कुमार गुप्ता और प्रखण्ड कार्यालय के नाजीर निरंजन
कुमार के द्वारा किये जा रहे सरकारी विकास योजाओं में सरकारी राशि के बन्दरबांट, दुरुपयोग और
घूसखोरी की आरोपियों के स्थानांतरण के पश्चात समुचित जाँच पड़ताल कर दोषियों पर
अधिनियमसम्मत कारर्वाई ,पालकोट प्रखण्ड पंचायत समिति की बैठकों में प्रखण्ड
विकास पदाधिकारी द्वारा की जा रही मनमानी और बैठक पंजी में बैठक में नहीं रखी गई
विषय-वस्तुओं की विवरणी दर्ज कर मनमानी ढंग से योजनाओं के संचालन की जाँच और
तत्संबंधी कारर्वाई , झारखण्ड सरकार द्वारा प्रकाशित झारखण्ड गजट के असाधारण
अंक संख्या ३२१ , राँची,शुक्रवार 20 मई 2011 पंचायती
राज एवं एन० आर० इ० पी० (विशेष प्रमंडल) विभाग (पंचायत राज निदेशालय) अधिसूचना 16 मई,2011 में
प्रकशित झारखण्ड पंचायत (मुखिया/उपमुखिया/प्रमुख/उपप्रमुख एवं जिला परिषद
अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के शक्तियाँ एवं कृत्य) नियमावली,2011 में प्रदत
शक्तियों , दी गई निर्देशों का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा की जा रही
उल्लंघन का जाँच कर दोषियों पर नियम्सम्मत कारर्वाई आदि माँगों को लेकर पालकोट प्रखण्ड
कार्यालय परिसर में आज सुबह दस बजे से पूर्वघोषित कार्र्यक्रम के तहत
अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम का प्रारंभ कर दिया l इसके
पूर्व जनप्रतिनिधियों ने ग्र्रामीणों के साथ जुलूस निकाली और पालकोट बाजार टाँड़ से
जुलूस की शक्ल में नारे लगाते हुए पालकोट
प्रखण्ड कार्यालय तक पहुँचे और धरना पर बैठ गये l धरना स्थल
पर जनप्रतिनिधियों ने सभा भी की और अपने संबोधनों में प्रखण्ड कर्मियों की
भ्रष्टाचार , अनियमितता और मनमानीपूर्ण कार्यों की पोल खोल कर रख दी l सभा को
पालकोट प्रखण्ड प्रमुख श्रीमती बिश्वासी लकड़ा , उपप्रमुख अरुण कुमार सिंह,
लोकतंत्र बचाओ मोर्चा के प्रमुख प्रदीप लकड़ा कोल्हासर ,कोलेंग पंचायत की मुखिया
श्रीमती सुषमा केरकेट्टा, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय सदस्य बी बी मिश्रा
,उत्तरी पालकोट मुखिया अनिल कुमार भगत ,बंगरू पंचायत की मुखिया पूनम एक्का ,
तपकारा मुखिया सुरीला डुंगडुंग , बंगरू पंचायत समिति सदस्य कमला देवी, बागेसेरा पंचायत समिति सदस्य वैदेही कुमारी ,
उमड़ा पंचायत समिति सदस्य सुनयना देवी , उमड़ा मुखिया मनोज उराँव , बघिमा पंचायत
समिति सदस्य गोविन्द बड़ाईक , झिकिरमा पंचायत के मुखिया बण्डा पाहन, बिलिंगबिरा
पंचायत मुखिया मायावती देवी , डहुपानी पंचायत मुखिया अनुज सोरेंग , कुलुकेरा
मुखिया अनूप लकड़ा , कुलुकेरा पंचायत समिति सदस्य नीलिमा केरकेट्टा, नाथपुर मुखिया
बिश्वनाथ भगत , नाथपुर पंचायत समिति सदस्य इलियास केरकेट्टा संतोष लकड़ा , टेंगरिया
मुखिया कमला देवी , डहुपानी पंसस कृति विनीता एक्का, युद्धिष्ठिर कंसारी, धर्मा
गोप , प्रदीप सोरेंग , मोनिका डुंगडुंग आदि दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया और प्रखण्ड
कर्मियों के कार्यों की भर्त्सना की और प्रमुख बिश्वासी लकड़ा के साथ गत सोलह जनवरी
को बीडीओ और बीपीओ द्वारा गाली-गलौज और अपमानित किये जाने की घटना की घोर निंदा की
और प्रोटोकोल का उल्लंघन करने वाले कर प्रमुख बिश्वासी लकड़ा के साथ दुर्व्यवहार
करने वाले दोषी पदाधिकारियों पर नियमसम्मत कारर्वाई की माँग की है lधरना –प्रदर्शन
के सम्बन्ध में पूछे जाने पर उपायुक्त गौरीशंकर मिंज ने कहा कि विवादित बीपीओ का पालकोट
से डुमरी प्रखण्ड के लिए स्थानान्तरण कर दिया गया है , दो दिनों के अंदर नाजीर का
भी स्थानान्तरण अन्यत्र कर दिया जायेगा तथा बीडीओ के विरूद्ध में नियमसम्मत
कारर्वाई के लिए सरकार को लिखा जायेगा l धरना –प्रदर्शन के
खात्मा के सम्बन्ध में उपायुक्त ने कहा कि शीघ्र ही एक समिति का गठन किया जायेगा
जो धरना स्थल पर जाकर धरना –प्रदर्शन कारियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बात कर
समस्या का समाधान करेगा l धरना –प्रदर्शन
कार्यक्रम में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया lधरना में
ग्रामीण आते रहे – जाते रहे lउधर खबर है कि
बीडीओ ने धरना कार्यक्रम को असफल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया l क्षेत्रीय
नेताओं से भी सम्पर्क किया लेकिन दाल नहीं गली और धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम प्रारंभ
हो गया l जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उनकी मांगों की पूर्ति होने तक
उनका कार्यक्रम चलता रहेगा l
No comments:
Post a Comment