Sunday, 1 February 2015

ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम के विधायक के बहिष्कार की घोषणा का व्यापक स्वागत - रणधीर निधि

ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम के विधायक के बहिष्कार की घोषणा का व्यापक स्वागत
- रणधीर निधि


गुमला जिला मुख्यालय स्थित परमबीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम भाग 2 में गुमला जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित दो दिवसीय विकास सह प्रदर्शनी मेला में जिले के पुलिस – प्रशासनिक पदाधिकारियों .जनप्रतिनिधियों , गण्य –मान्य व्यक्तियों और पत्र- पत्रिकाओं और खबरिया चैनलों के संवाददाताओं की उपस्थिति में बुधवार को गुमला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक शिवशंकर उराँव के द्वारा समारोह के सम्बोधन में उग्र तेवर के साथ  जिला प्रशासन के द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम का विरोध किये जाने का जहाँ गुमला जिले के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों ने व्यापक स्वागत किया है , वहीँ पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर के सरकारी सेवकों समेत विचौलियों , दलालों व ठेकेदारों में हडकंप है और वे किंकर्तव्यविमूढ़ हो मन ही मन विधायक के प्रति मन ही मन दुर्भावना रखने लगे हैं  | उल्लेखनीय है कि गुमला जिला मुख्यालय स्थित परमबीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम भाग 2 में जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित दो दिवसीय विकास सह प्रदर्शनी मेला में बुधवार २८ जनवरी को गुमला के स्थानीय भाजपा विधायक शिवशंकर उराँव ने समारोह को सबोधित करते हुए पूरे उग्र तेवर में कहा था कि जिला प्रशासन के द्वारा जो ऑन लाइन उद्घाटन और शिलान्यास का जो कार्यक्रम है उसका मै विरोध करता हूँ | उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में जो ऑन लाइन उदघाटन शिलान्यास की जो परिपाटी चली आ रही है | उसमे काफी अनियमितता , कुव्यवस्था व भ्रस्ताचार  ब्याप्त है | जो पदाधिकारी इनमे संलिप्त होते हैं वे चाहते हैं कि कार्य स्थल पर लोगों के जाने से उनके घोटाले का पर्दाफाश हो जायगा इसलिए वे चाहते हैं कि सब बैठे- बिठाये मुख्यालय से ही उद्घाटन और शिलान्यास हो जाय | लेकिन अब उन्हें ये परिपाटी बदलनी होगी अब सूबे में स्थायी सरकार है | इस लिए नौकरशाह ग्रामीण इलाकों में जाये और सही कार्य करें | विधयक शिवशंकर उराँव ने आगे कहा कि अब जनता जाग चुकी है आप अपने मन कि करना छोड़ें | आप ग्रामीण इलाकों में जाए आपको सुरक्षा आम जनता देगी | बाद में जब विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उराँव को बरगला कर जिला प्रशासन ने ऑन लाइन उद्घाटन और शिलन्यास करानी चाही तो एक बार फिर स्थानीय विधायक ने जमकर जिला प्रशासन को लताड़ा और उन्हें कहा कि अगर आपको उद्घाटन और शिलन्यास करना ही है तो गुमला विधानसभा क्षेत्र में जो योजनाएं हैं उन्हें छोड़कर आप अपना कार्य कर सकते हैं जब मै अपने क्षेत्र के एक - एक योजनाओं को स्वयं नहीं देख लूँगा तब तक शिलान्यास नहीं करूँगा और न होने दूँगा | उनके इस भ्रष्टाचार विरोधी तेवर के बाद जिला प्रशासन ने ऑन लाइन उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया |

विधायक के इस भ्रष्टाचार विरोधी और जनहितार्थ सार्वजनिक तौर पर उठाये गये सार्थक कदम का भाजपा कार्यकर्ताओं सहित जिले की आम जनता ने व्यापक स्वागत व समर्थन करते हुए कहा कि विधायक का यह कदम सराहनीय व प्रशंसनीय है , इससे क्षेत्र में विकास की एक नयी धारा बहने की भरपूर उम्मीद की जा सकती है  गुमला विधायक शिव शंकर उरांव का स्वागत व धन्यवाद है। भाजपा के गुमला जिला के कुछ पदाधिकारियों ने कहा कि गुमला में पहली बार किसी विधायक ने जिला प्रशासन के भ्रष्टतम गलत कार्य में शामिल नहीं होने के लिए खुले मंच से विरोध करते हुए बहिष्कार करने का सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य किया है। एक विधायक के इस प्रकार से खुल्लेआम बहिष्कार करने का सीधा अर्थ है कि विकास योजनाओं में गड़बड़ी होती है , पैसे की बन्दरबाँट करने के लिये अनियमितताएं बरती जाती हैं एवं इस पर पर्दा डालने के लिए ऑनलाइन उद्घाटन कराया जाता है , जो सर्वथा गैरकानूनी कार्य है । सिसई प्रखण्ड के मुरगु ग्राम निवासी राजेन्द्र साहु ने विधायक का सराहना और प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन पारदर्शिता व निष्पक्षता का दावा करती है और फिर विकास योजनाओं के लिये प्राप्त आवंटन की निधि का हेराफेरी कर योजना को पूर्ण दिखलाकर ऑनलाइन जनप्रतिनिधियों अथवा उच्च पदों पर बैठे व्यक्तियों से उद्घाटन कराकर अपने पाप छुपाती भी है, जो घोर निन्दनीय है ।विधायक को पूर्व में हुई ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम की सम्बन्धित योजनाओं का जाँच कराकर दोषी पदाधिकारियों पर सच्चाई छुपा कर उच्चाधिकारियों को बरगलाने और सरकारी निधि की हेराफेरी के लिये समुचित नियमसम्मत कारर्वाई कराएँ ।गुमला प्रखण्ड के खोरा ग्राम निवासी गोंदल सिंह ने कहा कि इस तरह मुख्यालय में बैठकर ऑनलाइन उद्घाटन कराने का सीधा मतलब होता है कि योजनाओं की सच्चाई लोगों के सामने नहीं आए और कोई भी योजनास्थल तक जाकर सच्चाई पता लगाने की जहमत न उठायें। जिले के दूर दराज के क्षेत्रों से विकास मेला में आए ठेठ देहातियों , आम ग्रामीणों ने भी विधायक शिवशंकर उराँव की भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र और ग्रामीणों का निश्चितरूपेण कल्याण होगा। बाद में इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर राष्ट्रीय नवीन मेल से विधायक शिव शंकर उरांव ने कहा कि उनका प्रयास हर गांव व गाने के अन्तिम व्यक्ति तक विकास को सही मायने में पहुंचाना है इसके लिए वे सदैव अपने स्तर से हर संभव प्रयास करते रहेंगे। गुमला के लोगों की आवाज बनकर वे विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए आवाज उठाने का काम करेंगे। साथ ही कहा कि भ्रष्ट और गुणवत्ता से खिलवाड़ करनेवाले सरकारी अधिकारियों को भी बख्शा नहीं जाएगा। विधायक शिवशंकर उराँव ने राष्ट्रीय नवीन मेल से बात – चित करते हुए कहा कि यह केवल गुमला जिला की बात नहीं है बल्कि राज्य की सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों की  बात है जिसको लेकर वे सभी के साथ मिलकर विधानसभा में एक प्रस्ताव लाने का प्रयास करेंगे जिससे कि राज्य में चतुर्दिक ब्यापत भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके |विधायक के इस उग्र तेवर पर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उराँव ने कहा कि कई मामला सामने आये है इनका जल्द ही निराकरण किया जायगा | इस संबंध में गुमला के उपायुक्त गौरी शंकर ¨मिंज ने कहा  कि काफी समय से विकास मेले में योजनाओं के ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास कराये जाने की परंपरा चली आ रही है। इसी परंपरा का उन्होंने निर्वहन करते हुए योजनाओं के ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन का कार्यक्रम रखा था। लेकिन विधायक महोदय के विरोध जताए जाने के बाद इसका आयोजन रद्द किया जाता है और अब नए सिरे से योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास होगा। जितनी भी योजनाओं का उदघाटन किया जाना था वे सभी योजनाएं तैयार हो चुकी हैं। उधर जिले के निचले स्तर के सरकारी सेवकों ने कहा कि विधायक का यह रूख नहीं चलने वाला , हमाम में सभी नंगे हैं और जब सब लूट रहे हैं तो हम पीछे  क्यूँ रहें ?







No comments:

Post a Comment