Saturday, 7 February 2015

पालकोट प्रखण्ड के जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त से मिल प्रखण्ड कर्मियों भ्रष्ट नीति से निजात दिलाने की माँग की

पालकोट प्रखण्ड के जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त से मिल प्रखण्ड कर्मियों भ्रष्ट नीति से निजात दिलाने की माँग की 

गुमला । गुमला जिले के पालकोट प्रखण्ड के जनप्रतिधियों ने गत दिन बुधवार को उपायुक्त से मिल प्रखण्ड कर्मियों कीई भ्रष्ट नीति से निजात दिलाने की माँग की । पालकोट प्रखण्ड प्रमुख बिश्वासी लकड़ा के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलने पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त को गत सोलह जनवरी को पालकोट प्रखण्ड परिसर में धोती – साड़ी वितरण कार्यक्रम में प्रमुख बिश्वासी लकड़ा के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार और मनरेगा में ठेका पर बहाल बीपीओ विनय कुमार गुप्ता के द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रोटोकोल का उल्लंघन कर अपमानित किये जाने और फिर कार्यालय कक्ष में आकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली – गलौज किये जाने की जानकारी देते हुए क़ानूनी कारर्वाई किये जाने की माँग की है । प्रतिनिधियों ने बीपीओ विनय कुमार गुप्ता , प्रखण्ड नाजीर निरंजन कुमार और प्रविपदा सतीश कुमार के भ्रष्ट और अनियमिततापूर्ण कार्यों की लिखित और मौखिक जानकारी देते हुए उन्हें स्थानांतरित कर उनके कार्यों की जाँच कराकर क़ानूनी कार्रवाई की माँग भी की। जनप्रतिनिधियों ने भेंट के बाद बतलाया कि उपायुक्त ने इस पर सकारात्मक फल करने की बात कही है ।जनप्रतिनिधियों नहे यह भी कहा कि वे इस मामले में तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक दोषियों के विरूद्ध समुचित कारर्वाई नहीं होती । मिलने वालों में बिश्वासी ल्ज्दा के अतिरिक्त उपप्रमुख अरुण कुमार सिंह ,बंगरू पंचायत समिति सदस्य विमला देवी , बागेसेरा पंचायत समिति सदस्य वैदेही कुमारी के साथ ही अन्य पंचायत समिति सदस्य , मिखिया और वार्ड सदस्य गण  शामिल थे । अब देखना यह है कि इस मामले में क्या नया रंग लाता है अथवा जनप्रतिनिधियों की दौड – धुप टांय- टांय फीस साबित होती है ।

No comments:

Post a Comment