Friday, 20 December 2019

68- गुमला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 2019 विस चुनाव के प्रत्याशियों का प्रोफाईल

68- गुमला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 2019 विस चुनाव  के  प्रत्याशियों का प्रोफाईल 




भाजपा प्रत्याशी
प्रत्याशी का नाम – मिशिर कुजूर
अभिभावक- पिता- चौधरी कुजूर
पता- ग्रान- शाही टोली, पत्रालय  – नवागढ़, थाना- रायडीह , जिला -गुमला (झारखंड)
उम्र – 34 वर्ष
शिक्षा- रांची विश्वविद्यालय रांची सन 2005 में स्नातक
चुनाव चिह्न – कमल
आपराधिक मामले – कोई नहीं
सम्पति- मिशिर कुजूर के स्वयं के नाम पर 2,50, 000 रूपये, उनकी पत्नी अनूपा केरकेट्टा के नाम पर 75,000 रूपये तथा उनके पुत्री मनीषा व पुत्र प्रयागराज के नाम पर एक भी पैसा नहीं है ।
मिशिर कुजूर के नाम पर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में 730,000 रूपये व आई डी बी आई में 1, 70,000 रूपये और पत्नी अनूपा केरकेट्टा के नाम पर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में 50,000 रूपये जमा हैं ।पुत्र, पुत्री के नाम पर किसी बैंक  में कोई पैसा जमा नहीं है ।
बीमा – मिशिर कुजूर ने दस लाख की बिमा जीवन बीमा निगम से कराई है लेकिन पत्नी  और पुत्र –पुत्री के नाम पर बीमा पालिसी नहीं  
वाहन – मिशिर कुजूर के नाम पर एक बोलेरो चतुष्पहिया वाहन और दो मोटर बाईक एक पल्सर व एक हौंडा सी बी जेड है उनकी पत्नी व पुत्र- पुत्रियों के नाम पर कोई वाहन पंजीकृत नहीं ।
जेवरात व आभूषण- मिशिर कुजूर के पास एक सौ ग्राम सोना चार लाख के हैं और उनकी पत्नी के पास आठ लाख के दो सौ ग्राम सोना और पच्चीस हजार के 500 ग्राम चांदी हैं । उनके पुत्र- पुत्रियों के नाम कोई आभूषण अथवा जेवरात अब तक नहीं है ।अपने घोषणा पत्र में उन्होंने यह जिक्र नहीं किया है कि उनके पास उपलब्ध सोना अथवा चांदी आभूषण अथवा जेवरात के रूप में है अथवा ऐसे ही बिस्कुट अथवा किसी अन्य रूप में ।मिशिर कुजूर ने अपने पास कुल 36,40,000 रूपये और अपनी पत्नी के पास कुल 9,50,000 रूपये की सम्पति अपने घोषणा पत्र में दर्शाई है ।

भूमि व स्थावर सम्पति- किसान पुत्र होने के बावजूद उनके अथवा उनकी पत्नी व पुत्र-  पुत्री के नाम कोई भूमि नहीं है ।
इसी तरह इनके नाम अन्य किसी प्रकार की कोई सम्पति होने का जिक्र अपनी घोषणा पत्र में इन्होने नहीं किया है हाँ, इन्होने आई डी बी आई से एक लाख रूपये का कृषि ऋण लेने का जिक्र इन्होने अपने घोषणा पत्र में जरुर किया है ।इनके उपर अन्य किसी प्रकार का देय नहीं है ।
वृति व आजीविका तथा  आय का स्रोत – ये स्वयं व्यवसायी और इनकी पत्नी गृहिणी हैं लेकिन व्यवसाय के प्रकार का वर्णन इन्होने नहीं किया है । पुत्र- पुत्री का भी अल्पायु होने कारण कोई व्यवसाय नहीं ।
राजनीतिक पृष्ठभूमि- विद्यार्थी जीवन से अखिल भारतीय विद्यार्थी  परिषद से जुड़े रहकर विद्यार्थियों व क्षेत्र की जनता के साथ उनके सुख- दुःख से जुड़े रहे हैं वर्तमान में भी परिषद के जिला अध्यक्ष हैं

///


महागठबंधन का झामुमो उम्मीदवार
प्रत्याशी का नाम – भूषण तिर्की
पिता का नाम – एमानुएल तिर्की
पता- नदी टोली सिसई रोड गुमला , पत्रालय , थाना और जिला - गुमला
उम्र – 49 वर्ष
शिक्षा- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 1997 में मैट्रिक
चुनाव चिह्न – तीर कमान
आपराधिक मामले – भूषण तिर्की के खिलाफ गुमला थाना में काण्ड संख्या- 184/16 व 421/16 से सम्बन्धित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गुमला के न्यायालय में जी आर 488/16 के अंतर्गत  भारतीय दंड विधान की धारा 188/ 143
व 1161/16 के अंतर्गत धारा143, 144, 145, 342, 323,353 के तहत नाजायज मजमा बनाकर जुलुस प्रदर्शन, नारेबाजी कर निषेधाज्ञा का उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला विचाराधीन है । इन पर कोई भी दोष अब तक सिद्ध नहीं हो पाया है ।
सम्पति- भूषण तिर्की  के स्वयं के नाम पर 75, 000 रूपये, उनकी पत्नी मालती तिर्की के नाम पर 80,000 रूपये तथा उनके तीन आश्रितों के नाम पर एक भी पैसा नहीं है ।
भूषण तिर्की के नाम पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, गुमला में 95,219. 67 रूपये व यूनियन बैंक गुमला में 643.78 रूपये और पत्नी मालती तिर्की के नाम पर यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया में 14,75089.00 रूपये जमा हैं । और उनकी पत्नी मालती के नाम पर यूनियन बैंक में ही 6,90,000 रूपये का फिक्स्ड डिपोजिट में और बचत खाते में 4354.46 जमा है ।
पुत्र, पुत्री के नाम पर किसी बैंक  में कोई पैसा जमा नहीं है ।
बीमा – भूषण तिर्की द्वारा घोषित दावे के अनुसार उनका कोई बचत अथवा बीमा पालिसी नहीं है, हाँ , उनकी पत्नी के नाम पर डाक बचत खता में 1255.00 रूपये अवश्य जमा हैं लेकिन पत्नी  और पुत्र –पुत्री के नाम पर बीमा पालिसी नहीं।
वाहन – भूषण तिर्की के नाम पर कुल 37032880.45 रूपये के चार ट्रैक्टर, दो चतुष्पहिये वाहन – बोलेरो और स्कोर्पियो तथा एक टी वी एस मोटर साइकल है । उनकी पत्नी के पास  कुल 3002698.49 रूपये के दो ट्रैक्टर और तीस ग्राम सोना व एक किलोग्राम चांदी है ।भूषण तिर्की के पास अपना कोई आभूषण अथवा जेवरात नहीं । देखने की बात है कि हकीकत में उनके गले अथवा हाथ में कोई जेवर सजे हैं अथवा नहीं?उनकी पुत्र- पुत्रियों के नाम पर कोई वाहन पंजीकृत नहीं । और भूषण के संतानों के पास कोई आभूषण  भी नहीं ।

मिशिर कुजूर के विपरीत इनके पास सिमडेगा जिले के कोरकोटजोर में खाता संख्या-  30 में सात एकड़ तथा पत्नी मालती के नाम खाता 44 प्लाट 1370 में 1.04 एकड़ कृषि भूमि है ।घोषणा पत्र के अनुसार भूषण तिर्की की पत्नी के नाम पर स्वर्जित सम्पति के नाम पर तीस लाख की कृषि भूमि है जो उन्होंने 2009 में ढाई लाख रूपये में  खरीदी थी जो आज बढकर तीस लाख रूपये की हो गई है । चहारदीवारी युक्त गैर कृषि योग्य भूमि भी स्वर्जित रूप में उनकी पत्नी के नाम पर सात लाख रूपये की है । भूषण तिर्की के पास आवासीय भवन के रूप में गुमला नदी टोली खाता संख्या- 26 और 66 में 4350 वर्गफीट और 1500 वर्गफीट भूखंड में आवसीय भवन उपलब्ध हैं । जिनका अनुमानित मूल्य अस्सी लाख रूपये हैं ।
भूषण ने महिंद्रा फाइनांस से कुल 1565648.00 रूपये ट्रैक्टर , स्कोर्पियो आदि वाहनों के लिए ऋण भी ले रखी है उनकी पत्नी ने भी बैंक ऑफ़ इंडिया से भारत ब्रिक्स के नाम तेरह लाख रूपये ऋण के रूप में उधार ली है ।

वृति व आजीविका तथा  आय का स्रोत – ये स्वयं और इनकी पत्नी व्यवसायी और कृषक हैं और  व्यवसाय के प्रकार में इन्होने इसी का जिक्र किया है । पुत्र- पुत्री का कोई व्यवसाय नहीं ।
राजनीतिक पृष्ठभूमि- नेतरहाट फिल्ड फाइरिंग रेंज  से जुड़े आन्दोलन से इन्होने अपनी राजनीतिक यात्रा आरम्भ की थी और 2005 में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा से गुमला विधानसभा से विजयी होकर विधानसभा में प्रवेश पाने में सफलता पाई थी लेकिन 2009 में भाजपा प्रत्याशी कमलेश भगत से ये पराजित हो गये । तब से ये लगातार अपने क्षेत्र की जनता के साथ उनके सुख- दुःख से जुड़े रहे हैं वर्तमान में ये महागठबंधन से प्रत्याशी हैं

///////////////////

झारखंड पार्टी  प्रत्याशी
प्रत्याशी का नाम – सरोज हेमरोम
पति – डॉ. अनूप विलियम लकड़ा 
पता-  ग्राम – बण्डा टोली, पत्रालय – भीखमपुर, थाना – जारी, जिला -गुमला (झारखंड)
उम्र – 43 वर्ष
शिक्षा-  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से 1993 में मैट्रिक (संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय रांची), रांची विश्वविद्यालय रांची से 1995 में  इंटर तथा सन 2002 में स्नातक (मारवाड़ी महाविद्यालय रांची) ।
चुनाव चिह्न- फलों  से युक्त टोकरी
आपराधिक मामले – अल्बर्ट एक्का जारी थाना में काण्ड संख्या 0017/17 से सम्बन्धित मामला अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम) गुमला में जी आर – 852/17 के अतर्गत मार –पीट कर जातिसूचक शब्द इस्तेमाल से सम्बधित भारतीय दंड विधान की धारा 147,148, 341,323,506,353,427, 3(viii) (ix) एस टी एस सी एडी 1986 के तहत विचाराधीन है। अभी तक कोई मामला में दोषसिद्ध नहीं ।
जंगम आस्तियों के व्योरे-
सम्पति- सरोज हेमरोम के स्वयं के पास एक लाख रूपये नकद तथा उनके पति के पास चार लाख रूपये नकद हैं । उनके तीन में से एक आश्रित के पास भी बीस लाख रूपये हैं । उनके दो आश्रितों के नाम पर एक भी पैसा नहीं है ।
सरोज हेमरोम के नाम पर इंडियन बैंक शाखा कोकर में तीन हजार उनके पति के नाम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में रोड रांची शाखा में बीस हजार रूपये जमा हैं ।पुत्र, पुत्री के नाम पर किसी बैंक  में कोई पैसा जमा नहीं है ।
बीमा – सरोज हेमरोम ने कोई बीमा अपनी नहीं कराई है और न ही कोई बचत खाता में कोई जमा है , हाँ उनके ने रिलायंस बीमा पचास हजार की करा रखी है । लेकिन पुत्र –पुत्री के नाम पर बीमा पालिसी अथवा बचत नहीं 
वाहन – सरोज हेमरोम के पास एक हौंडा एक्टिवा तथा उनके पति के पास एक ट्रैक्टर और एक स्कोर्पियो, एक बोलेरो, एक आल्टो व एक हीरो हौंडा मोटर साइकिल है ।  उनकी पुत्र- पुत्रियों के नाम पर कोई वाहन पंजीकृत नहीं ।
जेवरात व आभूषण- सरोज हेमरोम के पास साठ ग्राम सोना है । घोषणा पत्र के अनुसार उनके पति पुत्र- पुत्रियों के नाम कोई आभूषण अथवा जेवरात अब तक नहीं है । सरोज के पास फ्रीज, टी वी, मोबाईल, वाशिंग मशीन आदि कुल साथ हजार रूपये के हैं है ।
सरोज के पास कुल 27,67,000 रूपये की तथा उनके पति के पास कुल 1414000 रूपये तथा उनके एक आश्रित के पास कुल बीस हजार रूपये की कुल जंगम आस्तियां हैं

भूमि व स्थावर सम्पति- उनके अथवा उनकी पुत्र-  पुत्री के नाम कोई भूमि नहीं है । हाँ, उनके पति के पास बण्डो टोली में खाता संख्या-7- 21 तथा घटमा टोली खाता संख्या- 16 में कुल 5.91एकड़ कृषि भूमि है ।जिसका वर्तमान मूल्य तीन लाख रूपये है  । इनके पति के नाम घटमा टोली खता संख्या- 16 में 5,600 वर्गफीट गैर कृषि भूमि है । घटमा टोली में उनका खपड़ैल घर भी है ।रांची में भी 5600 वर्गफीट का आवासीय भूखंड है जिसमे से तीन हजार वर्गफीट में पक्का आवास बना हुआ है । जिसका वर्तमान मूल्य एक करोड़ पैंतीस तीस लाख पचास हजार रूपये है । 
इसी तरह इनके नाम अन्य कोई प्रकार की सम्पति नहीं होने का जिक्र अपनी घोषणा पत्र में इन्होने नहीं किया है हाँ, इन्होने महिंद्रा फाइनेंस ट्रैक्टर रांची छार लाख पचास हजार का ऋण तथा इंडियन बैंक कोकर से स्कोर्पियो हेतु तेरह लाख रूपये ऋण लेने का जिक्र  इन्होने अपने घोषणा पत्र में जरुर किया है, लेकिन वाहन कोलम में अपने नाम पर सिर्फ हौंडा एक्टिव होने का ही जिक्र किया है  ।इनके उपर अन्य किसी प्रकार का देय नहीं है ।
वृति व आजीविका तथा  आय का स्रोत – ये स्वयं सामजिक कार्यकर्ता हैं और वर्तमान जिला परिषद सदस्या हैं और इनके पति सरकारी सेवा में हैं । आय के स्रोत के रूप में इन्होने खेती लिखा है ।
राजनीतिक पृष्ठभूमि- क्षेत्र की जनता के साथ उनके सुख- दुःख से जुड़े रहे हैं वर्तमान में अल्बर्ट एक्का जारी प्रखंड से जिला परिषद सदस्या हैं

///////////////////
झारखंड विकास मोर्चा (प्रगतिशील) प्रत्याशी
प्रत्याशी का नाम – राजनील तिग्गा
पिता – चीरस तिग्गा
पता- ग्राम – जी इ ए एल चर्च, लोहरदगा रोड गुमला, पत्रालय + थाना+ जिला -गुमला (झारखंड)
उम्र – 37 वर्ष
शिक्षा- रांची विश्वविद्यालय रांची सन 2007 में स्नातक
चुनाव चिह्न – कंघा
आपराधिक मामले – कोई नहीं और किसी मामले में दोषसिद्ध नहीं किया गया है ।
जंगम आस्तियों के व्योरे -
सम्पति- राजनील तिग्गा  के स्वयं के पास 50, 000 रूपये, उनकी पत्नी अंजेला स्वर्णदीपिका कुजूर  के नाम पर 20,000 रूपये तथा उनके पुत्र- पुत्री के नाम पर एक भी पैसा नहीं है ।
बीमा – इनके अथवा पत्नी  और पुत्र –पुत्री के नाम पर बीमा पालिसी नहीं, कोई बचत योजना अथवा पालिसी नही   
वाहन –उनकी अथवा पत्नी व पुत्र- पुत्रियों के नाम पर कोई वाहन पंजीकृत नहीं ।
जेवरात व आभूषण- राजनील व उनकी पत्नी के पास क्रमशः दस व बीस ग्राम सोना मात्र है । इनके और इनकी पत्नी के पास जंगम आस्तियों के रूप में क्रमशः कुल 150736 रूपये और 94,000 रूपये सकल मूल्य की सम्पति है ।
उनके पुत्र- पुत्रियों के नाम कोई आभूषण अथवा जेवरात अब तक नहीं है ।

भूमि व स्थावर सम्पति- उनके अथवा उनकी पत्नी व पुत्र-  पुत्री के नाम कोई भूमि नहीं है । लोहरदगा रोड गुमला के खाता संख्या 32 व 104 में 0.77 एकड़ (13516 वर्गफीट) आवासीय भूमि है, जिसमे से 2180 वर्गफुट में आवास बना हुआ है, जिसकी वर्तमान अनुमानित कीमत नब्बे लाख रूपये है ।
उपर अन्य किसी प्रकार का देय नहीं है ।
वृति व आजीविका तथा  आय का स्रोत – ये स्वयं व्यवसायी और इनकी पत्नी गृहिणी हैं और इनके आय का स्रोत भी यही है लेकिन व्यवसाय के प्रकार का वर्णन इन्होने नहीं किया है । पत्नी, पुत्र- पुत्री का भी कोई व्यवसाय नहीं ।

राजनीतिक पृष्ठभूमि- कांग्रेस पार्टी  से जुड़े रहकर विद्यार्थियों व क्षेत्र की जनता के साथ उनके सुख- दुःख से जुड़े रहे हैं झाविमो में टिकट प्राप्त करने के पूर्व भी कांग्रेस से जुड़े हुए थे लेकिन कांग्रेस के महा गंठबंधन में शामिल हो जिले के सभी विस निर्वाचन क्षेत्रों को झामुमो को दे दिए जाने के बाद ये झाविमो के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं

No comments:

Post a Comment