67 सिसई विधानसभा (अजजा सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों का प्रोफाईल
विधानसभा
क्षेत्र का संख्या व नाम – 67 सिसई विधानसभा (अजजा सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र
राजनीतिक दल-
भारतीय जनता पार्टी
प्रत्याशी का
नाम – डॉ. दिनेश उराँव
पिता का नाम – स्व. पिटुवा उराँव
पता- ग्राम – मुरगू अम्बा टोली, पत्रालय- मुरगू, थाना
– सिसई, जिला - गुमला (झारखण्ड)
उम्र – 56 वर्ष
शिक्षा- रांची
विश्वविद्यालय रांची से 1987 में मानव विज्ञान में स्नातकोतर और 14 जून 2016 को
समाज विज्ञानं में पी एच डी ।
चुनाव चिह्न – कमल
आपराधिक मामले – कुछ नहीं , कोई मामला लंबित नहीं. किसी मामले में
दोषसिद्ध नहीं ।
जंगम आस्तियों
के व्योरे-
सम्पति- दिनेश
उराँव के स्वयं के पास 2,75, 000 रूपये, उनकी पत्नी मंजू
कुमारी लकड़ा के नाम पर 3,50,,000 रूपये तथा उनके चार
आश्रितों के नाम पर एक भी पैसा नहीं है ।
दिनेश उराँव के
नाम पर केनरा बैंक धुर्वा में 1,02,693 रूपये, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया डोरंडा में
17,54,623 रूपये और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सिसई में 26442 रूपये और डाकघर धुर्वा
में 1,05000 रूपये जमा है और उनकी पत्नी मंजू कुमारी लकड़ा के नाम पर केनरा बैंक
धुर्वा 2146 रूपये और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कांके रोड में 5,94,801 रूपये जमा है ।उनके
चार आश्रितों के नाम पर कहीं कोई जमा राशि नहीं है ।
बीमा – दिनेश उराँव द्वारा घोषित दावे के अनुसार उनका 2,50.000
रूपये का भारतीय जीवन बीमा निगम का पालिसी और उनकी पत्नी के नाम भी भारतीय जीवन
बीमा निगम की एक लाख की पालिसी है । उनके आश्रितों के नाम पर कोई बचत अथवा पोलिसी
नहीं है ।
वाहन – दिनेश उराँव के नाम पर एक इनोवा चतुष्पहिया वाहन
और उनकी पत्नी के पास एक बोलेरो चतुष्पहिया वाहन है ।
जेवरात व
मूल्यवान वस्तु- दिनेश उरांव के पास मात्र दस ग्राम सोना और उनकी पत्नी के पास बीस
ग्राम सोना व दो सौ ग्राम चांदी है । आश्रितों के पास किसी प्रकार की कोई आभूषण
अथवा बहुमूल्य वस्तुएं नहीं ।
दिनेश उराँव के
पास कुल जंगम आस्तियों के रूप में 44,03,257 रूपये और उनकी पत्नी के पास 20,06,529
रूपये की है।
स्थावर आस्तियां
–
दिनेश उराँव के
पास विरासत में मिली दो एकड़ कृषि भूमि है, जिसकी अनुमानित वर्तमान बाजार मूल्य सात
लाख रूपये है । इसके साथ ही विरासत में ही मिली हुई 3200 वर्गफीट का कच्चा मकान है
। उनकी पत्नी के पास कांके रोड रांची में खाता – 1, प्लाट संख्या- 31 में नौ
डिसमिल और सिसई में खाता संख्या- 140 प्लाट 2299 में 18.50 डिसमिल गैर कृषि भूमि
है । इनके पास 3450 वर्गफीट का निर्मित आवास है लेकिन किस भूमि पर है, घोषणा पत्र
में यह दिखलाया नहीं गया है । स्थावर आस्तियों के रूप में दिनेश उरांव के पास कुल
दस लाख और उनकी पत्नी के पास 31,50,000 रूपये की सम्पति है ।
दिनेश उराँव
अथवा उनकी पत्नी या फिर उनके आश्रितों के नाम किसी प्रकार का कोई देय नहीं है ।
वृति व आजीविका
तथा आय का स्रोत – ये स्वयं जे एम महाविद्यालय धुर्वा , रांची में
मानव विज्ञान के सहायक प्राध्यापक हैं और इनकी पत्नी का व्यवसाय कृषि है और यही
इनकी आजीविका का मुख्य स्रोत है ।पुत्र- पुत्री का कोई व्यवसाय नहीं ।
राजनीतिक पृष्ठभूमि- दिनेश
उराँव छात्र जीवन से सक्रिय राजनीति में हैं और भारतीय जनता पार्टी में झारखण्ड के
भीष्म पितामह के नाम से संज्ञायित स्व. ललित उराँव के सम्पर्क में रहकर राजनीति का
गुर सीखकर पूर्ववर्ती संयुक्त बिहार राज्य के समय 2000 में प्रथम बार भाजपा के
टिकट पर सिसई विधानसभा से निर्वाचित होकर विधान सभा पहुँचने में कामयाब हुए थे,
परन्तु 2005 के चुनाव में उनका टिकट काटकर एक बाहरी प्रत्याशी समीर उराँव को भाजपा ने अपना
प्रत्याशी घोषित किया, जिसमे समीर उरांव सफल रहे और पांच वर्ष के बाद 2009 में उन्हें
पुनः सिसई विधानसभा से भाजपा का टिकट मिला लेकिन वे कांग्रेस प्रत्याशी गीता श्री
उरांव से पराजित रहे । 2014 के विस चुनाव में भाजपा
ने पराजित प्रत्याशी समीर उराँव का टिकट काटकर दिनेश उरांव को भाजपा ने अपना
प्रत्याशी बनाया, जिसमे त्रिकोणीय मुकाबला में दिनेश उरांव विजयी हुए और उन्हें
झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष के पद से नवाजा गया, अब 2019 के चुनाव में उन्हें भाजपा
ने पुनः प्रत्याशी बनाया है और वे पूरे दमखम से चुनाव मैदान में जुटे हैं ।
////////////////
राजनीतिक दल-
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा
प्रत्याशी का
नाम – जिगा सुसारण होरो
पिता का नाम – फगुवा मुण्डा
पता- ग्राम –कालजे , पत्रालय- लापुंग, थाना – लापुंग,
जिला – रांची (झारखण्ड)
उम्र – 50 वर्ष
शिक्षा- जिगा जी
ने हिन्दी विद्यापीठ, देवघर, झारखण्ड से
2006 में मैट्रिक की परीक्षा उतीर्ण अर्थात पास की है ।
चुनाव चिह्न – तीर कमान
आपराधिक मामले – जिगा सुसारण होरो के विरुद्ध कर्रा थाना जिला खूंटी में दर्ज काण्ड संख्या – 42/11 के मामले में न्यायिक
दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी , खूंटी की अदालत में जी आर संख्या- 257/ 2011 से
सम्बन्धित भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 353, 504, 120 एल ए, 34 के मामले में
अपराधिक मामला विचाराधीन है, जो पुलिस को गाली- गलौज करने, मार- पीट की धमकी देने एवं
सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने से सम्बन्धित है । उपरोक्त मामला
दिनांक- 10/12/2013 से विरचित है । जिगा जी को कर्रा थाना काण्ड संख्या- 42/11 के
मामले में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी खूंटी की अदालत से भारतीय दंड संहिता
की धारा 504 से सम्बन्धित उपरोक्त मामले में पुलिस बल के साथ गाली- गलौज कर शान्ति
भंग के मामले में दोषसिद्ध किया जा चूका है, और परीवेक्षा अधिनियम 1958 की धारा 4
का लाभ देकर एक वर्ष शान्ति रखने की शर्त पर दस हजार के निजी बंध पत्र पर मुक्त
किया गया है । इस मामले में उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश खूंटी के न्यायालय
में अपील संख्या- 16/18 दायर की है, जोप बहस हेतु लम्बित है ।
जंगम आस्तियों
के व्योरे-
सम्पति- जिगा
होरो के स्वयं के पास 614261 रूपये, उनकी पत्नी क्रिष्टिना
टोप्पो के नाम पर 46159 रूपये तथा उनके चार आश्रितों के नाम
पर एक भी पैसा नहीं है ।
जिगा के नाम पर इलाहबाद
बैंक (शाखा का नाम अंकित नहीं परन्तु खाता संख्या दर्ज) में 3218 रूपये उनकी पत्नी
क्रिष्टिना के नाम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 83015=27 रूपये उनकी पुत्री नेहा और
निशा के नाम से क्रमशः 843=78 रूपये और 4215=१५ रूपये इलाहाबाद बैंक की किसी शाखा
में जमा है । उनके दो और आश्रितों के नाम पर कहीं कोई जमा राशि नहीं है ।
बीमा – जिगा के द्वारा घोषित दावे के अनुसार उनका दो लाख रूपये
का भारतीय जीवन बीमा निगम का पालिसी और उनकी पत्नी के नाम भी भारतीय जीवन बीमा
निगम की एक लाख की पालिसी है । उनके आश्रितों के नाम पर कोई बचत अथवा पोलिसी नहीं
है ।
वाहन – जिगा के नाम पर एक सफारी स्ट्रोम चतुष्पहिया वाहन,
कृषि उपकरण जीविका सहित कुल 2500259 रूपये सकल मूल्य की जंगम आस्तियां की घोषित
सम्पति है ।
जेवरात व
मूल्यवान वस्तुएं- उनके पास को जेवर , आभूषण नहीं । गहनों की शौक़ीन लगती उनकी
पत्नी के पास 185 ग्राम सोना सहित कुल
1,371405=27 रूपये सकल मूल्य की जंगम आस्तियां की सम्पति हैं । उनके दो
आश्रितों नेहा और निशा के पास भी क्रमशः इक्कीस और दस ग्राम सोना मौजूद हैं ।
स्थावर आस्तियां
–
जिगा के पास
विरासत में मिली ग्राम – कालजे थाना- लापुंग में बारह एकड़ उनसठ डिसमिल कृषि भूमि है, जिसकी अनुमानित वर्तमान बाजार
मूल्य ग्यारह सात लाख रूपये है । इसके साथ ही कालजे में बीस डिसमिल लगभग 8712
वर्गफीट आवास्सेय भूखंड है जिसमे से
दो हजार वर्गफीट वर्गफीट में निर्मित आवास है, जिसकी अनुमानित
मूल्य कुल सात लाख रूपये है ।
उनकी पत्नी अथवा
आश्रितों के नाम कोई स्थावर सम्पति नहीं है ।
जिगा अथवा उनकी पत्नी या फिर उनके आश्रितों के नाम
किसी प्रकार का कोई देय नहीं है ।
वृति व आजीविका
तथा आय का स्रोत – ये स्वयं कृषि, सामाजिक कार्य और राजनीति से जुड़े
हुए हैं और यही उनका आजीविका का साधन है । इनकी पत्नी का वृति अर्थात उपजीविका का
साधन कृषि एवं व्यवसाय है ।पुत्र- पुत्री
का कोई व्यवसाय नहीं ।
राजनीतिक पृष्ठभूमि- जिगा
सुसारण होरो झारखंड मुक्ति मोर्चा से अपने राजनीतिक जीवन का आरम्भ कर गत विधानसभा
चुनाव 2014 में सिसई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं और भाजपा के प्रत्याशी
दिनेश उराँव से पराजित होकर क्षेत्र की जनता से जुड़े रहे हैं । इस बार झामुमो ने सिसई विधानसभा क्षेत्र से पुनः अपना
प्रत्याशी घोषित किया है ।
/////////////
राजनीतिक दल-
झारखण्ड पार्टी
प्रत्याशी का
नाम – सुनीता टोपनो
पति का नाम – पियुस टोपनो
पता- ग्राम – रामतोल्या, पत्रालय- रामतोल्या, थाना
कामडारा, जिला - गुमला (झारखण्ड)
उम्र – 38 वर्ष
शिक्षा- रांची
विश्वविद्यालय रांची से 1997 में स्नातक (बिरसा महाविद्यालय खूंटी) ।
चुनाव चिह्न –
फलों से युक्त टोकरी
आपराधिक मामले – कुछ नहीं , कोई मामला लंबित नहीं. किसी मामले में
दोषसिद्ध नहीं ।
जंगम आस्तियों
के व्योरे-
सम्पति- सुनीता
टोपनो के स्वयं के पास जंगम आस्तियों के
रूप में कुल 7983८५ रूपये और इनके पति के पास 932342 रूपये है ।तथा उनके चार
आश्रितों के नाम पर एक भी पैसा नहीं है ।
स्थावर आस्तियां
– सुनीता टोपनो के पास स्थावर सम्पति के रूप में कुल सोलह लाख रूपये और उनके पति
के पास पांच लाख रूपये सकल मूल्य की स्थावर सम्पति है । स्वर्जित स्थावर सम्पति के
रूप में सुनीता के पास एक लाख छयालिस हजार रूपये और इनके पति के पास पचास हजार की
सम्पति है । जिनका वर्तमान अनुमानित मूल्य क्रमशः सोलह लाख और पच्चास हजार है ।
सुनीता टोपनो अथवा उनके पति या फिर उनके
आश्रितों के नाम किसी प्रकार का कोई देय नहीं है ।
वृति व आजीविका
तथा आय का स्रोत – ये स्वयं समाज सेवी है और वर्तमान में जिला परिषद
गुमला की सदस्या है और इनके पति सरकारी सेवा में हैं तथा इनकी आजीविका का साधन
क्रमशः खेती और सरकारी वेतन है ।
राजनीतिक पृष्ठभूमि- वर्तमान
में ये जिला परिषद सदस्य हैं और इस बार झारखण्ड पार्टी से प्रत्याशी हैं ।
No comments:
Post a Comment