Sunday, 2 March 2014

सादगी से ओत-प्रोत और अतीव मिलनसार लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा




सादगी से ओत-प्रोत और अतीव मिलनसार लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा 

सादगी से ओत-प्रोत और अतीव मिलनसार . ये कोई साधारण किसान नहीं वरण भारतीय लोकसभा के उपाध्यक्ष माननीय कड़िया मुंडा जी हैं .कड़िया मुंडा जी झारखण्ड प्रान्त के खूंटी संसदीय निर्वाचन से सातवीं बार निवाचित होकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व संसद में कर रहे हैं . कड़िया मुंडा झारखण्ड ही नहीं प्रत्युत पूर्ववर्ती संयुक्त बिहार प्रांत के समय से ही भारतीय जनता पार्टी के सर्वाधिक पुराने सांसदों में से एक हैं . वे सात बार सांसद , चार बार केन्द्रीय मंत्री तथा दो बार विधायक के पदों को सुशोभित कर चुके हैं. फिर भी मन में न कोई गुरूर ,न कोई दिखावा न ही कोई आडम्बर .आने- जाने वालों से सबसे खुले मन से मिलते हैं, सबका दुःख - दर्द सुनते हैं और समस्याओं का समाधान का हर संभव प्रयास करते हैं .उनका दिल्ली का सरकारी आवास क्षेत्र के लोगों के साथ ही सीमावर्ती लोहरदगा और रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों के लिये भी सदैव खुला रहता है .वे वहाँ आ रह सकते हैं , खा सकते हैं ,अपने कार्य के निष्पादनार्थ सहयोग ले सकते हैं ,लेकिन आने के पूर्व उनको सुचना देना तथा रात के आठ बजे के पूर्व आवास में प्रवेश आवश्यक शर्त के साथ .अपने इन्हीं गुणों के कारण अपने ससदीय निर्वाचन क्षेत्र के सर्वाधिक प्रिय नेता बने हुए हैं और क्षेत्र की जनता उन्हें आठवीं बार चुनकर भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्रित्व वाली संसद में भेजने के लिए लालायित , उतावली और दीवानी है .

No comments:

Post a Comment