Wednesday, 12 March 2014

गुमला को नगर परिषद का दर्जा दिए जाने की मांग

गुमला को नगर परिषद का दर्जा दिए जाने की मांग 


 गुमला नगर पंचायत कब गुमला नगर परिषद बनेगा ? कहा जाता है कि गुमला को नगर परिषद बनाने की औपचारिकता केवल शेष है। झारखंड सरकार के उपसचिव शशिभूषण मेहरा ने गुमला उपायुक्त को इस संबंध में पत्र भेजा है। पत्र के अनुसार वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानकर गुमला शहरी क्षेत्र को नगर परिषद का दर्जा दिया गया है। औपचारिकता के रूप में उपायुक्त का पत्र नगर विकास को भेजा जाना बाकी है। तो,फिर प्रश्न उत्पन्न होता है कि उपायुक्त के स्तर से इस संबंध में विलम्ब क्यूँ की जा रही है ?

जानकारी के अनुसार इससे पूर्व वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार गुमला शहर की जनसँख्या 39700 थी और प्रावधान के अनुसार चालीस हजार से कम जनसँख्या वाले स्थानों को नगर पंचायत का ही दर्जा प्राप्त हो सकता है , परन्तु वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार गुमला शहरी क्षेत्र की आबादी 51264 हो गई है। नियमानुसार 40 हजार से एक लाख के बीच की आबादीवाले शहरों को नगर परिषद वर्ग ख तथा एक लाख से एक लाख 50 हजार आबादी वाले शहवर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार गुमला शहरी क्षेत्र की आबादी 51 हजार 264 है।रों को नगर परिषद वर्ग क के रूप में उत्क्रमित करने का प्रावधान है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार गुमला शहरी क्षेत्र की आबादी 51 हजार 264 है। वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानते हुए नगर परिषद की सूची में गुमला के साथ-साथ सिमडेगा, मिहीजाम, विश्रामपुर, चिरकुंडा, पाकुड़, गोड्डा व गढ़वा को भी शामिल किया गया है। इन आठ नगर पंचायत को झारखंड सरकार द्वारा नगर परिषद का दर्जा मिलेगा। 

गुमला नगर पंचायत को नगर परिषद के रूप में दर्जा प्राप्त होने पर पर वार्डो का सीमांकन में परिवर्तन के साथ-साथ वार्डो की संख्या भी बढ़ेगी। राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड सरकार के पत्रांक 291/17.02.14 एवं 301/18.02.14 द्वारा नगर पालिका निर्वाचन 2015 को मद्देनजर नगर पालिका क्षेत्रों का गठन, नगरपालिका क्षेत्रों का वर्गीकरण व पार्षदों की संख्या के संबंध में नगर विकास को अवश्यक कार्रवाई का निर्देश था। इसी आलोक में 26 फरवरी 2014 को सरकार के उपसचिव ने आठ नगर पंचायतों को नगर परिषद में परिवर्तित संबंधी कार्रवाई की।

गुमला को नगर परिषद का दर्जा मिलने से नगर पंचायत उपाध्यक्ष ,वार्ड पार्षदगण, विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए गुमला नगर पंचायत को शीघ्रातिशीघ्र नगर पार्षद का दर्जा दिए जाने हेतु आवश्यक कारर्वाई करने की मांग उपायुक्त गुमला और झारखण्ड सरकार के शहरी विकास मंत्रालय से  किया और कहा कि इससे गुमला का चहुंमुखी विकास होगा। 

No comments:

Post a Comment