सुदेश महतो ने कैसे हासिल की NOU से एमए की डिग्री ?

आम आदमी पार्टी से जुड़े आरटीआई कार्यकर्ता सुनील कुमार महतो ने रांची संसदीय सीट से पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की स्नातकोत्तर डिग्री पर सबाल खड़ा कर दिया है।
उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि पहली तस्वीर 9 अप्रैल 2012 को होटवार स्थित राज्य संग्रहालय सभागार में जल संसाधन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की है, इसी दिन नालंदा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र खण्ड-1 के छ्ठे पत्र की परीक्षा पटना में संपन्न हुई।
दूसरी तस्वीर 2 अप्रैल 2012 की तत्कालीन खेल मंत्री के आवास की है, इस दिन स्नातकोत्तर खण्ड-1 के तृतीय पत्र की परीक्षा संपन्न हुई।
तीसरी तस्वीर ओरमांझी में शाहीद प्रमोद शमीम की पुण्य तिथि पर 19 अगस्त 2013 की है, इसी दिन स्नातकोत्तर खण्ड-2 के ग्यारहवें पत्र की परीक्षा संपन्न हुई ।
चौथी तस्वीर 27 अगस्त को इटकी में आजसू पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की है, इस दिन स्नातकोत्तर खण्ड-2 के चौदहवें पत्र की परीक्षा पटना में संपन्न हुई।
आप सहज अनुमान लगा सकते हैं कि जनाब ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय से सत्र 11-13 में एम.ए. की डिग्री कैसे हासिल की है?
No comments:
Post a Comment