कृषि अनुसंधान केन्द्र खोले जाने की घोषणा का स्वागत
केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के द्वारा झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुबर दास के साथ बैठक में झारखण्ड के हजारीबाग में कृषि अनुसंधान केन्द्र शीघ्र खोले जाने की घोषणा का गुमला जिले किसानों और कृषि विभाग के जनसेवकों ने स्वागत किया है और केन्द्रीय कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है l जिले के जनसेवकों ने भी कृषि अनुसन्धान केन्द्र खोले जाने की घोषणा पर केन्द्रीय कृषिमंत्री और प्रान्त के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अंततः सरकार का ध्यान भी प्रान्त के कृषि की ओर स्वतः आकृष्ट हुआ और यहाँ के स्थानीयता के आधार पर कृषि कार्य को बढ़ावा देने हेतु झारखण्ड में भी पूषा कृषि अनुसंधान केन्द्र की तर्ज पर कृषि अनुसन्धान केन्द्र के स्थापना किये जाने का निर्णय लेना पड़ा l जिले के पालकोट प्रखण्ड में पदस्थापित जनसेवक अशोक कुमार गुप्ता ने अनुसंधान केन्द्र खोले जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में कृषि अनुसंधान केन्द्र की स्थापना से स्थानीय भौगोलिक क्षेत्रानुसार झारखण्ड के स्थानीय प्रभेद के बीजों से अधिकाधिक फसलोपज प्राप्त करने के साथ ही स्थानीय प्रभेदों के बीजों के संरक्षण , संवर्द्धन और प्रवर्द्धन सुनिश्चित किया जा सकेगा l प्रान्त में कृषि अनुसंधान केन्द्र के अनुसंधानरत्त रहने से झारखण्ड के वैविध्यपूर्ण जैव विविधता के संरक्षण, सम्वर्द्धन व प्रवर्द्धन होगी और हम अपने पूर्वजों की गौरवमयी परम्परा को सहेज रखने में भी सक्षम होंगे l पालकोट प्रखण्ड के ही जनसेवक किशोर राम , झरिया उराँव , रामरतन मिंज, कान्ता कुमारी, रामावतार साहु और सिसई के शंकर राम , प्रदीप लकड़ा कोल्हासर , चैनपुर के मिखकन टोप्पो आदि ने जनसेवकों ने सरकार के इस निर्णय का पुरजोर स्वागत करते हुए कहा कि अनुसन्धान केन्द्र केखुलने से प्रदेश में कृषि के नए तकनीकों का प्रचार - प्रसार होने और अधुनातन व नूतन कृषि परम्पराओं के स्थानीयता के आधार पर समन्वय से कृषि फसलोपजों में गुणात्मक विकास होगी और हम खाद्यान के मामले में पहले से और भी आत्मनिर्भर और सक्षम होंगे lपालकोट प्रखण्ड के उत्तरी पालकोट पञ्चायत के कृषि मित्र प्रवीण कुमार भगत कहते हैं अनुसन्धान केन्द्र के खुलने से प्रदेश में कृषि के नवीन तकनीकों के प्रचार - प्रसार के कारण फसलोपज में वृद्धि होने से पलायन को विवश लोग घर पर ही खेती कर बेहतर जीवन बसर कर पायेंगे l
कृषि अनुसंधान केन्द्र की घोषणा पर खुश होते हुए जिले के किसानों ने कहा कि इससे यहाँ के जमीन के स्वरुप के आधार पर फसलोपज लेने हेतु स्थानीय तौर पर अनुसंधान होने से यहाँ के कृषि क्षेत्रों से अच्छा फसल हने की उम्मीद बढ़ जायेगी lभारतीय जनता पार्टी के भारतीय किसान मोर्चा के जिले के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय कृषि मंत्री की इस घोषणा क पुरजोर स्वागत करते हुए कहा कि इससे प्रदेश में कृषि को एक नया आयाम मिलेगी l गुमला प्रखण्ड के खोरा गाँव के एक छोटे जोत वाले कृषक गोंदल सिंह कहते हैं, झारखण्ड में कृषि अनुसंधान केन्द्र खोला जाना राज्य के कृषि और कृषकों के लिये वरदान साबित होगा l सिसई प्रखण्ड के सुरसा गाँव के किसान जगदीश सिंह का कहना है कि अनुसन्धान केन्द्र के खुलने से राज्य में कृषि का चहुंमुखी विकास होगा l
.............................................................................................................................................
सरस्वती पूजा की धूम जारी
गुमला : जिले में विगत दिन से आरम्भ हुई सरस्वती पूजा की धूम आज भी अनवरत जारी है l वसन्त पञ्चमी की शाम माता सरस्वती की सन्ध्या आरती के पश्चात सरस्वती भक्तों की मंद हुई पूजा-अर्चना आज सुबह पुनः सरस्वती की प्रातः वन्दना , पूजा- अर्चा और आरती के साथ तेजी से आराधनामय हो चली और पूजा पंडालों पर पुनः माँ भक्तों की लंबी कतारें सुबह से शाम पर्यन्त लगी रहीं l आरती , श्लोकों और भक्ति मय गीतों से जिला . प्रखण्ड और अन्यान्य पूजन स्थलों के आस - पास का वातावरण दिन भर गूंजायमान रहा l यद्यपि अधिकाँश स्थलों पर सरस्वती पूजन का कार्यक्रम अनवरत जारी ही और मूर्ति विसर्जन आज नहीं किये जाने की योजना है तथापि जिले के कुछ विद्यालयों में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन की भी खबरें हैं l
केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के द्वारा झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुबर दास के साथ बैठक में झारखण्ड के हजारीबाग में कृषि अनुसंधान केन्द्र शीघ्र खोले जाने की घोषणा का गुमला जिले किसानों और कृषि विभाग के जनसेवकों ने स्वागत किया है और केन्द्रीय कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है l जिले के जनसेवकों ने भी कृषि अनुसन्धान केन्द्र खोले जाने की घोषणा पर केन्द्रीय कृषिमंत्री और प्रान्त के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अंततः सरकार का ध्यान भी प्रान्त के कृषि की ओर स्वतः आकृष्ट हुआ और यहाँ के स्थानीयता के आधार पर कृषि कार्य को बढ़ावा देने हेतु झारखण्ड में भी पूषा कृषि अनुसंधान केन्द्र की तर्ज पर कृषि अनुसन्धान केन्द्र के स्थापना किये जाने का निर्णय लेना पड़ा l जिले के पालकोट प्रखण्ड में पदस्थापित जनसेवक अशोक कुमार गुप्ता ने अनुसंधान केन्द्र खोले जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में कृषि अनुसंधान केन्द्र की स्थापना से स्थानीय भौगोलिक क्षेत्रानुसार झारखण्ड के स्थानीय प्रभेद के बीजों से अधिकाधिक फसलोपज प्राप्त करने के साथ ही स्थानीय प्रभेदों के बीजों के संरक्षण , संवर्द्धन और प्रवर्द्धन सुनिश्चित किया जा सकेगा l प्रान्त में कृषि अनुसंधान केन्द्र के अनुसंधानरत्त रहने से झारखण्ड के वैविध्यपूर्ण जैव विविधता के संरक्षण, सम्वर्द्धन व प्रवर्द्धन होगी और हम अपने पूर्वजों की गौरवमयी परम्परा को सहेज रखने में भी सक्षम होंगे l पालकोट प्रखण्ड के ही जनसेवक किशोर राम , झरिया उराँव , रामरतन मिंज, कान्ता कुमारी, रामावतार साहु और सिसई के शंकर राम , प्रदीप लकड़ा कोल्हासर , चैनपुर के मिखकन टोप्पो आदि ने जनसेवकों ने सरकार के इस निर्णय का पुरजोर स्वागत करते हुए कहा कि अनुसन्धान केन्द्र केखुलने से प्रदेश में कृषि के नए तकनीकों का प्रचार - प्रसार होने और अधुनातन व नूतन कृषि परम्पराओं के स्थानीयता के आधार पर समन्वय से कृषि फसलोपजों में गुणात्मक विकास होगी और हम खाद्यान के मामले में पहले से और भी आत्मनिर्भर और सक्षम होंगे lपालकोट प्रखण्ड के उत्तरी पालकोट पञ्चायत के कृषि मित्र प्रवीण कुमार भगत कहते हैं अनुसन्धान केन्द्र के खुलने से प्रदेश में कृषि के नवीन तकनीकों के प्रचार - प्रसार के कारण फसलोपज में वृद्धि होने से पलायन को विवश लोग घर पर ही खेती कर बेहतर जीवन बसर कर पायेंगे l
कृषि अनुसंधान केन्द्र की घोषणा पर खुश होते हुए जिले के किसानों ने कहा कि इससे यहाँ के जमीन के स्वरुप के आधार पर फसलोपज लेने हेतु स्थानीय तौर पर अनुसंधान होने से यहाँ के कृषि क्षेत्रों से अच्छा फसल हने की उम्मीद बढ़ जायेगी lभारतीय जनता पार्टी के भारतीय किसान मोर्चा के जिले के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय कृषि मंत्री की इस घोषणा क पुरजोर स्वागत करते हुए कहा कि इससे प्रदेश में कृषि को एक नया आयाम मिलेगी l गुमला प्रखण्ड के खोरा गाँव के एक छोटे जोत वाले कृषक गोंदल सिंह कहते हैं, झारखण्ड में कृषि अनुसंधान केन्द्र खोला जाना राज्य के कृषि और कृषकों के लिये वरदान साबित होगा l सिसई प्रखण्ड के सुरसा गाँव के किसान जगदीश सिंह का कहना है कि अनुसन्धान केन्द्र के खुलने से राज्य में कृषि का चहुंमुखी विकास होगा l
.............................................................................................................................................
सरस्वती पूजा की धूम जारी
गुमला : जिले में विगत दिन से आरम्भ हुई सरस्वती पूजा की धूम आज भी अनवरत जारी है l वसन्त पञ्चमी की शाम माता सरस्वती की सन्ध्या आरती के पश्चात सरस्वती भक्तों की मंद हुई पूजा-अर्चना आज सुबह पुनः सरस्वती की प्रातः वन्दना , पूजा- अर्चा और आरती के साथ तेजी से आराधनामय हो चली और पूजा पंडालों पर पुनः माँ भक्तों की लंबी कतारें सुबह से शाम पर्यन्त लगी रहीं l आरती , श्लोकों और भक्ति मय गीतों से जिला . प्रखण्ड और अन्यान्य पूजन स्थलों के आस - पास का वातावरण दिन भर गूंजायमान रहा l यद्यपि अधिकाँश स्थलों पर सरस्वती पूजन का कार्यक्रम अनवरत जारी ही और मूर्ति विसर्जन आज नहीं किये जाने की योजना है तथापि जिले के कुछ विद्यालयों में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन की भी खबरें हैं l